• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रां टरिस्मो: जानिए कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर

प्रकाशित: सितंबर 30, 2020 05:44 pm । भानुबीएमडब्ल्यू 6 सीरीज

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

​यदि आप सड़क पर भीड़ से अलग दिखने का शौक रखते हैं तो आप बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी (BMW 6 Series GT) के बारे में जरूर जानते होंगे जो 5 सीरीज या मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास जैसी रेगुलर सेडान से काफी ज्यादा आकर्षक हैं। 5 जीटी के बाद आए इस मॉडल में काफी शानदार फीचर्स,रिच इंटीरियर और तीन इंजन का ऑप्शन दिया गया है। तो चलिए नजर डालते हैं इसका कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर: 

सबसे पहले इसकी प्राइसिंग पर एक नजर:

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रां टरिस्मो (प्राइस एक्स-शोरूम, पैन इंडिया)

पेट्रोल

630आई लग्जरी लाइन

64.90 लाख रुपये

डीजल

620डी लग्जरी लाइन

65.40 लाख रुपये

630डी एम स्पोर्ट

75.90 लाख रुपये

अब इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर एक नजर:

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रां टरिस्मो इंजन स्पेसिफिकेशन

 

पेट्रोल

डीजल

इंजन

2.0-लीटर, 4-सिलेंडर

2.0-लीटर, 4-सिलेंडर

3.0-लीटर 6-सिलेंडर

पावर

258पीएस @ 5000-6500आरपीएम

190पीएस @ 4000आरपीएम

265पीएस @ 4000आरपीएम

टॉर्क

400Nm @ 1550-4400आरपीएम

400Nm @ 1750-2500आरपीएम

620Nm @ 2000-2500आरपीएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड एटी

8-स्पीड एटी

8-स्पीड एटी (स्पोर्ट ऑटो)

0-100किमी प्रति घंटा

6.3 सेकंड्स

7.9 सेकंड्स

6.1 सेकंड्स

लग्जरी लाइन

630आई (पेट्रोल):  64.90 लाख रुपये

620डी (डीजल):  65.40 लाख रुपये

लग्जरी लाइन 6 जीटी का एंट्री लेवल वेरिएंट है। चलिए नजर डालते हैं इसके एक्सटीरियर फीचर्स पर:

  • अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप्स
  • बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल (हाई ग्लॉस क्रोम) 
  • फ्रेमलैस डोर्स
  • 'लग्जरी लाइन'की बैजिंग के साथ इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स
  • फ्रंट और रियर बंपर पर हाई-ग्लॉस क्रोम एलिमेंट्स
  • मिरर बेस, बी-पिलर और ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग वाली विंडो ग्राइड रेेल
  • क्रोम एग्जॉस्ट टिप्स
  • एक्टिव रियर स्पॉयलर
  • एलईडी फॉग लाइट्स
  • 18 इंच अलॉय व्हील्स

इंटीरियर

  • ट्रिम: पर्ल क्रोम हाइलाइट्स के साथ फाइन वुड 'फाइनलाइन रिज'

  • अपहोल्स्ट्री: लैदर: कलर्स: कैनबेरा बैज,ब्लैक डार्क कॉफी स्टिच के साथ आईवरी व्हाइट,ब्लैक स्टिच के साथ कॉगनैक 
  • 'सेंसाटेक' लैदर रैप्ड डैशबोर्ड
  • स्टोरेज से लैस फ्रंट आर्मरेस्ट
  • कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • वेलर फ्लोर मैट्स
  • 40:20:40 स्पिल्ट रियर सीट्स
  • रियर विंडोज़ के लिए रोलर सनब्लाइंड्स

कंफर्ट फीचर्स

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग कॉलम एडजस्ट
  • पावर्ड फ्रंट सीट्स
  • मैमोरी फंक्शन से लैस ड्राइवर सीट
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल रियर सीट्स
  • अलकांट्रा कुशंस वाले रियर हेडरेस्ट
  • 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • 6 सलेक्टेबल एंबिएंट लाइटिंग
  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • पैनोरमिक ग्लासरूफ
  • पूरी तरह से डिजिटल 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले

इंफोटेनमेंट

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल
  • वॉइस कमांड

  • 12 स्पीकर,205 वॉट साउंड सिस्टम
  • इन बिल्ट नेविगेशन
  • एपल कारप्ले
  • ब्लूटूथ स्ट्रीमिंग + यूएसबी कनेक्टिविटी
  • हैंडराइटिंग रिक्गनिशन और डायरेक्ट एसेस बटन्स के साथ आईड्राइव टच
  • मैप्स और ऑडियो फाइल्स के लिए ड्राइव और इंटीग्रेटेड 32 जीबी हार्ड ड्राइव

रियर

  • 2 टिल्टेबल 10.2 इंच टचस्क्रीन
  • एमपी3,गेम कंसोल,यूएसबी डिवाइस/हेडफोन कनेक्टिविटी
  • दो 3 एम्पियर के ‘सी’ टाइप यूएसबी सॉकेट्स

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग
  • एक्टिव फ्रंट सीट हेडरेस्ट्स
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स
  • रिवर्स कैमरा
  • ब्रेक असिस्ट, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और डायनामिक ब्रेकिंग लाइट्स के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
  • अटेंटिवनैस असिस्टेंट
  • डायनेमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) 
  • डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल (डीटीसी)
  • ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट
  • रियर डोर के लिए चाइल्ड लॉक
  • रनफ्लैट टायर
  • टायर प्रेशर इंडिकेटर

निष्कर्ष

6 जीटी का बेस वेरिएंट काफी बेसिक है। इसमें लगभग वो सारी चीज़ें मौजूद हैं जो कि आप इस प्राइस पॉइन्ट पर आने वाली किसी कार से उम्मीद करते हैं। इसमें फुल एलईडी हेडलैंप,18 इंच के अलॉय व्हील और एक्टिव स्पॉयलर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके इंटीरियर में सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है,लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है और पैनोरमिक ग्लास रूफ एवं कॉन्फिग्रेबल एबिंएट लाइटिंग जैसे फील गुड एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर सीट्स पर एंटरटेनमेंट ​स्क्रीन्स,4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पावर्ड सीटें स्टैंडर्ड दी गईं हैं। 

हमें बीएमडब्ल्यू से उम्मीद दी थी कि वो इसमें ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम,को ड्राइवर सीट में मैमोरी फंक्शन का फीचर और इनेबल्ड एंड्रॉयड ऑटो का फीचर भी देगी। हालांकि, अब ऐसे फीचर्स काफी पुराने भी हो चले हैं। इसके अलावा इसमें अडेप्टिव एयर सस्पेंशन का फीचर भी स्टैंडर्ड दिया गया है। 

इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं और ये दोनों ही काफी पावरफुल हैं। बीएमडब्ल्यू 6जीटी के पेट्रोल मॉडल के मुकाबले इसका डीजल मॉडल 50,000 रुपये ज्यादा महंगा है। यदि आपकी रनिंग ज्यादातर हाईवे पर रहती है तो हम आपको इसका डीजल वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। इससे आपकी जेब पर खर्च भी कम पड़ेगा। 

हालांकि, आप स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीन है और फ्यूल के दाम आपके लिए कोई मायने नहीं रखते हैं तो फिर इसका 630आई इंजन वाला पेट्रोल मॉडल परफैक्ट साबित होगा। इस लग्जरी सेडान के टॉप मॉडल एम स्पोर्ट में 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। 

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी एम स्पोर्ट 

630डी (डीजल): 75.90 लाख रुपये

एक्सटीरियर

  • किडनी ग्रिल (हाई ग्लॉस ब्लैक)
  • एम एयरोडायनैमिक पैक: फ्रंट एप्रन,साइड स्कर्ट्स और रियर एप्रन
  • साइड पर एम वेरिएंट की बैजिंग,इल्यूमिनेटेड एम डोर सिल फिनिशिंग

  • एम स्पोर्ट ब्रेक (कलर:एम लोगो के साथ डार्क ब्लू मैटेलिक)
  • साइड डोर के लिए सॉफ्ट क्लोज़ फंक्शन
  • 19 इंच अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • ट्रिम: फाइन वुड 'फाइनलाइन'कोव के साथ पर्ल क्रोम हाइलाइट्स

  • अपहोल्स्ट्री: नापा लैदर.कलर्स: ब्लैक/डार्क कॉफी स्टिच के साथ आइवरी व्हाइट,ब्लैक/डार्क कॉफी स्टिच के साथ मोक्का 
  • एम लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • ड्राइवर को ड्राइवर के लिए 'कंफर्ट'सीट्स
  • ड्राइवर को ड्राइवर सीट्स के लिए मेमोरी फंक्शन
  • ड्राइवर को ड्राइवर सीट्स के लिए लुंबार सपोर्ट
  • बीएमडब्ल्यू 'इंडीविजुअल' एंथ्रेसाइट कलर का हेडलाइनर 

कंफर्ट फीचर्स

  • बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले-की
  • रिमोट-की पार्किंग
  • कॉन्टैक्टलैस टेलगेट रिलीज समेत की-लैस एंट्री
  • 360 डिग्री पार्किंग कैमरा

इंफोटेनमेंट

  • बीएमडब्ल्यू जैस्चर कंट्रोल
  • 16 स्पीकर,600 वॉट हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम
  • वायरलैस चार्जिंग
  • सेंट्र कंसोल पर दो यूएसबी पोर्ट्स

निष्कर्ष 

इसके टॉप वेरिएंट की डिजाइन थोड़ी अलग है जहां 19 इंच के अलॉय व्हील,एम स्पोर्ट बंपर्स और एम की बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इस वेरिएंट में खास बीएमडब्ल्यू की डिस्प्ले की भी दी गई है जिससे आप एसी शुरू करने के साथ कार को आगे और पीछे भी मूव कर सकते हैं। इसके इंटीरियर में नापा लैदर का इस्तेमाल हुआ है जो काफी लग्जरी फैक्टर है। 

माना की लग्जरी लाइन डीजल के मुकाबले एम स्पोर्ट पूरे 10 लाख रुपये महंगा है। मगर इसके साथ ही आपको एक ज्यादा पावरफुल इंजन मिल रहा है। यदि आप 6-सिलेंडर वाला इंजन अपनी 6जीटी में चाहते हैं तो आपको इसका एम स्पोर्ट वेरिएंट ही लेना पड़ेगा। ये इंजन 620 एनएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके रहते ये सेडान 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.1 सेकंड में हासिल कर लेती है। 630 डी स्पोर्टी ड्राइविंग के लिहाज से भी आपको काफी पसंद आएगा क्योंकि इसमें फैक्ट्री फिटेड लॉन्च कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है। 

यदि आपको लगता है कि एक लग्जरी कार में आपकी पूरी फैमिली और लगेज आ जाए और आप स्पोर्टी ड्राइविंग भी कर सकें तो 630डी एम स्पोर्ट वेरिएंट एक सही चॉइस साबित होगा। यदि आप ड्राइविंग के इतने शौकीन नहीं है और इस काम के लिए आपने ड्राइवर रख रखा है तो इसके लग्जरी लाइन वेरिएंट आपके लिए परफैक्ट साबित होंगे। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience