• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले लीक हुआ नई मारूति डिजायर का ब्रोशर

संशोधित: मई 15, 2017 05:35 pm | akas | मारुति डिजायर 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी कल यानी 16 मई को नई डिजायर लॉन्च करेगी, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस का ब्रोशर लीक हो गया है, इस से नई डिजायर के वेरिएंट, फीचर और इंजन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। वैसे, नई डिजायर के कई फीचर की जानकारी तो मारूति पहले ही दे चुकी है लेकिन लीक हुआ ब्रोशर कई मायनों में खास है, इस में वे जानकारियां भी शामिल हैं जो नई डिजायर को बाकी कारों के मुकाबले में आगे रख सकती हैं।

लीक हुए ब्रोशर के अनुसार नई डिजायर चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में आएगी, यह छह कलर ऑक्सफोर्ड ब्लू, शेरवुड ब्राउन, गैलेंट रेड, मैग्मा ग्रे, सिल्की सिल्वर और आर्कटिक व्हाइट में मिलेगी। नई डिजायर में सुरक्षा के लिए ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ब्रेक असिस्ट, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर्स, फोर्स लिमिटर्स और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

नई डिजायर के बेस वेरिएंट एल में इंफोटेंमेंट सिस्टम, स्पीकर्स, पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाले बाहरी शीशों और रियर एसी वेंट्स का अभाव है, ये सभी फीचर वी और जेड वेरिएंट से मिलना शुरू होंगे। जेड वेरिएंट में अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रियर डिफॉगर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

बेस वेरिएंट के अलावा सभी वेरिएंट में हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है, आमतौर पर मारूति यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट में ही देती है। जैसा की हमें उम्मीद थीं नई डिजायर के टॉप वेरिएंट में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी दी गई हैं।

बलेनो हैचबैक की तरह नई डिजायर को भी मजबूत पर कम वज़नी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 82.9 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 74.7 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देगा। कम वज़नी होने की वजह से इसके माइलेज में इजाफा हुआ है, नई डिजायर के पेट्रोल वर्जन में 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन में 28.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा, पुरानी डिजायर की तुलना में यह आंकड़े क्रमशः 1.1 और 1.8 किमी प्रति लीटर ज्यादा हैं। नई डिजायर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि बेस वेरिएंट के अलावा सभी वेरिएंट में 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी रखा गया है।

नई मारूति डिजायर का मुकाबला टाटा टिगॉर, ज़ेस्ट, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़, फॉक्सवेगन एमियो और हुंडई एक्सेंट से होगा। कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, इसकी संभावित कीमत 5.5 लाख रूपए से 8 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience