• English
  • Login / Register

मारुति बलेनो, टाटा नेक्सन और किआ सेल्टोस समेत इन 10 अफोर्डेबल कारों में मिल रहा है 360-डिग्री कैमरा फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2023 01:45 pm । स्तुतिमारुति बलेनो

  • 127 Views
  • Write a कमेंट

Cars With 360-degree Camera

पिछले कुछ सालों में लग्जरी कारों में मिलने वाले कई कंफर्ट और सेफ्टी फीचर को मास मार्केट कारों में भी दिया जाने लगा है। इनमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। 360-डिग्री कैमरा फीचर काफी पॉपुलर हो गया है और यह अब हैचबैक सेगमेंट की कारों में भी दिया जाने लगा है।

क्या है 360-डिग्री कैमरा फीचर?

Toyota Glanza 360-degree Camera

360-डिग्री कैमरा कार में मिलने वाला एक हैंडी फीचर है जो आपको अपनी कार और उसके आसपास का पूरा क्लियर व्यू देता है। इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए रियरव्यू मिरर को एडजस्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसमें 4-कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें एक कैमरा को रियर साइड पर (रियरव्यू पार्किंग कैमरा की तरह), दूसरे कैमरा को फ्रंट पर (ग्रिल पर इंटीग्रेटेड) और बाकी दोनों कैमरा (एक-एक) को ओआरवीएम पर फिट किया जाता है। इनबिल्ट सॉफ्टवेयर आपकी कार और उसके आसपास के एरिया का 360-डिग्री व्यू देता है और मल्टी-कैमरा व्यू में भी मदद करता है।

यह फीचर तब सबसे ज्यादा काम का साबित होता है जब कार को किसी टाइट पार्किंग स्पॉट पर पार्क करना होता है। इसे 'सराउंड व्यू मॉनिटर' या फिर 'सराउंड व्यू कैमरा' नाम से भी जाना जाता है। ज्यादा प्राइस रेंज वाली कारों में 360 डिग्री कैमरा फीचर की क्लेरिटी अच्छी होती है, लेकिन यह फीचर सस्ती कारों में भी ठीक से अपना काम कर देता है।

यहां हमनें 360-डिग्री कैमरा के साथ आने वाली टॉप 10 अफोर्डेबल कारों की लिस्ट तैयार की है, जिनके बारे में जानते हैं आगे:

मारुति बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा

Maruti Baleno & Toyota Glanza

  • 2022 की शुरुआत में मिड-लाइफ अपडेट मिलने के बाद से इन दोनों हैचबैक कारों में 360-डिग्री कैमरा फीचर मिलना शुरू हो गया था। यह दोनों हैचबैक 360-डिग्री कैमरा के साथ आने वाली भारत की सबसे सस्ती कारें हैं।
  • यह फीचर इन दोनों कारों के केवल टॉप वेरिएंट अल्फा और वी में ही मिलता है।
  • मारुति बलेनो अल्फा की कीमत 9.33 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टोयोटा ग्लैंजा वी वेरिएंट की प्राइस 9.73 लाख रुपये है।

निसान मैग्नाइट

Nissan Magnite

  • निसान मैग्नाइट की भारतीय बाजार में 2020 के आखिर में एंट्री हुई थी। यह सेगमेंट की पहली कार थी जिसमें 360-डिग्री कैमरा फीचर दिया गया था।
  • निसान मैग्नाइट में यह फीचर फुल लोडेड एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट में मिलता है, जिसकी कीमत 8.59 लाख रुपये है। अनुमान है कि अपकमिंग मैग्नाइट कुरो एडिशन में भी यह फीचर कम प्राइस पर दिया जा सकता है।

मारुति फ्रॉन्क्स

Maruti Fronx

  • मारुति ने बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर 'फ्रॉन्क्स' को 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया था।
  • इस क्रॉसओवर कार में प्रीमियम हैचबैक बलेनो से मिलते जुलते कई सारे फीचर दिए गए हैं, जिनमें 360-डिग्री कैमरा भी शामिल है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल टॉप वेरिएंट अल्फा में ही दिया गया है।
  • मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा की कीमत 11.47 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा नेक्सन

2023 Tata Nexon

  • टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत की सबसे प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कारों में से एक है। नया अपडेट मिलने के साथ इस कार में कई नए फीचर जुड़ गए हैं जिनमें 360-डिग्री कैमरा भी शामिल है।
  • टाटा नेक्सन में 360-डिग्री कैमरा फीचर क्रिएटिव+ वेरिएंट से मिलना शुरू होता है, जिसकी शुरूआती कीमत 11.70 लाख रुपये है।

मारुति ब्रेजा

Maruti Brezza

  • मारुति ने सेकंड जनरेशन ब्रेजा को 2022 के मध्य में लॉन्च किया था। इस एसयूवी कार में कई प्रीमियम फीचर जोड़े गए हैं, जिनमें 360-डिग्री कैमरा भी शामिल है।
  • यह फीचर इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई+ में ही मिलता है।
  • ब्रेजा जेडएक्सआई+ की कीमत 12.48 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति एक्सएल6

Maruti XL6

  • मारुति एक्सएल6 इस लिस्ट की इकलौती एमपीवी कार है जिसे फेसलिफ्ट अपडेट 2022 के शुरुआत में मिला था।  नए अपडेट के साथ इसमें 9-इंच टचस्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हो गए हैं।
  • मारुति एक्सएल6 में 360-डिग्री कैमरा फीचर मिड वेरिएंट अल्फा से मिलना शुरू होता है, जिसकी कीमत 12.56 लाख रुपये है।

एमजी एस्टर

MG Astor

  • एमजी एस्टर भारत की पहली कॉम्पेक्ट एसयूवी कार थी जिसमें 360-डिग्री कैमरा फीचर शामिल किया गया।
  • एमजी ने यह फीचर इस एसयूवी कार में केवल टॉप लाइन वेरिएंट शार्प और सैव्वी वेरिएंट के साथ ही दिया है।
  • एस्टर शार्प वेरिएंट की कीमत 15.15 लाख रुपये से शुरू होती है।

मारुति ग्रैंड विटारा/ टोयोटा हाइराइडर

Maruti Grand Vitara & Toyota Hyryder

  • मारुति और टोयोटा ने नई ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूज़र हाइराइडर के साथ कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में 2022 में एंट्री की थी।
  • इन दोनों कारों में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 360-डिग्री कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
  • मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा फीचर केवल अल्फा (रेगुलर वर्जन) और अल्फा+ वेरिएंट (हाइब्रिड वर्जन) के साथ ही दिया गया है। जबकि, हाइराइडर में यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट वी के साथ ही मिलता है।
  • ग्रैंड विटारा के अल्फा वेरिएंट की कीमत 15.41 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि हाइराइडर के वी वेरिएंट की शुरूआती प्राइस 16.04 लाख रुपये है।

टाटा नेक्सन ईवी

2023 Tata Nexon EV

  • टाटा ने फेसलिफ्ट नेक्सन ईवी को हाल ही में लॉन्च किया है। नया अपडेट मिलने से यह इलेक्ट्रिक कार पहले से काफी फीचर लोडेड हो गई है। यह इस लिस्ट की इकलौती इलेक्ट्रिक कार है।
  • नेक्सन इलेक्ट्रिक में 360-डिग्री कैमरा सेटअप केवल टॉप वेरिएंट एम्पावर्ड में ही दिया गया है, जिसकी कीमत 17.84 लाख रुपये से शुरू होती है।

किआ सेल्टोस

2023 Kia Seltos

  • किआ सेल्टोस पहली कॉम्पेक्ट एसयूवी कार थी जिसमें 360-डिग्री कैमरा फीचर दिया गया था।
  • फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद भी इस एसयूवी कार में यह फीचर मिलना जारी है। हालांकि, 360-डिग्री कैमरा फीचर इस कार में केवल टॉप लाइन वेरिएंट जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट्स के साथ ही दिया गया है जो केवल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
  • किआ सेल्टोस जीटीएक्स+ वेरिएंट की कीमत 19.80 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके एक्स-लाइन वेरिएंट की प्राइस 20 लाख रुपये है।

इस लिस्ट में महिंद्रा एक्सयूवी 700, टाटा हैरियर, टाटा सफारी और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस/मारुति इनविक्टो जैसे कई पॉपुलर मॉडल्स को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन इन सभी कारों में 360-डिग्री कैमरा फीचर जरूर मिलता है।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की सबसे तेज टॉप 10 इलेक्ट्रिक कारें जिनकी कीमत है 1 करोड़ रुपये से भी कम

इसके अलावा आप और कौनसे मास मार्केट मॉडल्स में यह फीचर देखना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience