ये हैं 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 10 कार जिनमें मिलता है 400 लीटर से ज्यादा बूट स्पेस
इस लिस्ट में न केवल सेडान कार है जो ज्यादा बूट स्पेस के लिए जानी जाती हैं, बल्कि एसयूवी कार भी है जिनमें नई महिंद्रा बीई6 शामिल है
नई कार खरीदते समय ज्यादातर लोग बूट स्पेस को नजरअंदाज करते हैं, लेकिन यह फीचर उन फैमिली के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जो काफी ट्रेवल करते हैं। अगर आप भी अपना बजट बढ़ाए बिना अच्छे बूट स्पेस वाली कार लेने की सोच रहे हैं, तो यहां हमनें 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली टॉप 10 कार की लिस्ट बनाई है जिनमें 400 लीटर से ज्यादा बूट स्पेस मिलता है:
स्कोडा स्लाविया/फोक्सवैगन वर्टस
बूट स्पेस: 521 लीटर
स्कोडा स्लाविया प्राइस: 10.34 लाख रुपये से 18.34 लाख रुपये
फोक्सवैगन वर्टस प्राइस: 11.56 लाख रुपये से 19.40 लाख रुपये
स्कोडा स्लाविया और वर्टस दोनों में एक समान 521 लीटर बूट स्पेस मिलता है और ये इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली कार है। दोनों कार में एक सूटकेस सेट आराम से रखा जा सकता है जिनमें एक बड़ा, मिडियम और स्मॉल बैग, साथ ही कुछ लैपटॉप और डफल बैग शामिल है। दोनों कार में एक समान: 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) का विकल्प मिलता है।
मारुति सियाज
बूट स्पेस: 510 लीटर
प्राइस: 9.42 लाख रुपये से 11.11 लाख रुपये
मारुति सियाज इस लिस्ट की सबसे सस्ती कार है जिसमें 510 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसमें आराम से एक सूटकेस सेट के साथ कुछ सॉफ्ट बैग रखे जा सकते हैं। मारुति ने सियाज में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा सिटी
बूट स्पेस: 506 लीटर
प्राइस: 11.82 लाख रुपये से 16.55 लाख रुपये
होंडा सिटी का बूट स्पेस भी 500 लीटर से ज्यादा है और इसमें आराम से तीन मिडियम बैग और कुछ सॉफ्ट बैग रखे जा सकते हैं। सिटी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा कर्व/टाटा कर्व ईवी
बूट स्पेस: 500 लीटर
कर्व प्राइस: 10 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये
कर्व ईवी प्राइस: 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये
टाटा कर्व के आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में 500 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसके बूट में आराम से एक सूटकेस सेट और कुुछ सॉफ्ट बैग रखे जा सकते हैं। कर्व आईसीई में तीन इंजन: 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/170 एनएम), 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल (125 पीएस/225 एनएम), और 1.5-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस/260 एनएम) दिए गए हैं। कर्व ईवी में दो बैटरी पैक: 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है, जिनकी फुल चार्ज में रेंज क्रमश: 430 किलोमीटर और 502 किलोमीटर है।
होंडा एलिवेट
बूट स्पेस: 458 लीटर
प्राइस: 9.50 लाख रुपये से 16.73 लाख रुपये
कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 458 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसमें आराम से एक बड़ा और मिडियम सूटकेस, एक कैर्री ऑन, और कुछ डफल बैग व लैपटॉप बैग रखे जा सकते हैं। एलिवेट में एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
यह भी पढ़ें: मारुति ई विटारा में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले मिल सकता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
महिंद्रा बीई 6
बूट स्पेस: 455 लीटर
प्राइस: 19.65 लाख रुपये से 27.65 लाख रुपये
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार में 455 लीटर बूट स्पेस के साथ 45 लीटर का फ्रंक स्पेस मिलता है। इसके बूट में तीन ट्रॉली बैग और एक लैपटॉप बैग रखा जा सकता हैं। फ्रंक में 35 किलोग्राम तक सामान रख सकते हैं जो दो लैपटॉप बैग के लिए पर्याप्त है। बीई 6 में दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है, जिनकी फुल चार्ज में रेंज क्रमश: 557 किलोमीटर और 683 किलोमीटर है।
टाटा हैरियर
बूट स्पेस: 445 लीटर
प्राइस: 15 लाख रुपये से 26.50 लाख रुपये
टाटा हैरियर का बूट स्पेस 445 लीटर है जिसे पीछे वाली सीट को फोल्ड करके 815 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके स्टैंडर्ड बूट स्पेस में एक सूटकेस सेट के साथ दो डफल बैग और एक लैपटॉप बैग आराम से रखा जा सकता है। इस एसयूवी कार में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
किआ सेल्टोस
बूट स्पेस: 433 लीटर
प्राइस: 11.13 लाख रुपये से 20.51 लाख रुपये
किआ सेल्टोस में 433 लीटर बूट स्पेस दिया गया है जिसमें एक बड़ा सूटकेस आराम से रखा जा सकता है। सेल्टोस कार में तीन इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम), और 1.5-लीटर डीजल (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं।
टाटा सफारी
बूट स्पेस: 420 लीटर
प्राइस: 15.50 लाख रुपये से 27.25 लाख रुपये
टाटा सफारी का बूट स्पेस 420 लीटर है जिसे थर्ड रो सीट को फोल्ड करके 680 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके स्टैंडर्ड बूट स्पेस में ज्यादा स्टोरेज एरिया नहीं दिया गया है, ऐसे में इसमें केवल कुछ लैपटॉप बैग ही रखे जा सकते हैं। तीसरी रो की सीट को फोल्ड करने के बाद सफारी में एक सूटकेस सेट के साथ कुछ सॉफ्ट बैग रखे जा सकते हैं। इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा अमेज
बूट स्पेस: 416 लीटर
प्राइस: 8.10 लाख रुपये से 11.12 लाख रुपये
होंडा अमेज का बूट स्पेस 416 लीटर है जिसमें 4 केबिन साइज ट्रॉली बैग के साथ कुछ बैकपैक आराम से रखे जा सकते हैं। अमेज कार में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 90 पीएस और 110 एनएम है।
नोट: सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है।
जब आप नई कार खरीदने की सोचते हैं तो बूट स्पेस आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है? हमें कमेंट में बताएं।