• English
  • Login / Register

20 लाख रुपये से कम बजट में मिल रही हैं ये टॉप 7 ऑल-ब्लैक कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2023 05:55 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

  • 310 Views
  • Write a कमेंट

You Can Make A Style Statement With These 7 Cars In All-Black For Under Rs 20 Lakh

युवा कस्टमर अक्सर ऑल-ब्लैक कार को ज्यादा अहमियत देते हैं क्योंकि ये रोड़ पर ज्यादा बड़ी, ज्यादा लग्जरी और ज्यादा स्पोर्टी लगती है। दिल्ली का करोल बाग और मुंबई का कुरला कारों पर ब्लैक एक्सटीरियर रैप करने और आफ्टरमार्केट ब्लैक अलॉय व्हील लगाने का बड़ा हब है। अगर आप भी ब्लैक कलर वाली कार चाहते हैं और एक्सटीरियर रैपिंग कराके वारंटी रद्द होने जैसे जोखिम से बचना चाहते हैं, तो यहां हमने आपके लिए 20 लाख रुपये के बजट वाली टॉप 7 ऑल-ब्लैक कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर डालिए एक नजरः

मारुति सेलेरियो

Maruti Celerio Black Edition

वेरिएंट: जेडएक्सआई प्लस

कीमत: 6.59 लाख रुपये से

मारुति सेलेरियो के रूप में आप सबसे सस्ती ऑल-ब्लैक कार घर ला सकते हैं। हाल ही में मारुति ने अपनी कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसमें मिडनाइट ब्लैक शेड दिया है। इसके केबिन में ऑल ब्लैक इंटीरियर स्टैंडर्ड मिलता है जबकि ब्लैक अलॉय व्हील टॉप मॉडल में किसी भी कलर के साथ लिए जा सकते हैं। हालांकि यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, ऐसे में अगर आप इसे खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो जल्दी से मारुति डीलरशिप पर जाकर इसे बुक करवा सकते हैं।

मारुति वैगनआर

Maruti Wagon R Black Edition

वेरिएंटः जेडएक्सआई प्लस 1.2-लीटर

कीमतः 6.88 लाख रुपये से शुरू

सेलरियो की तरह वैगनआर ब्लैक एडिशन भी सीमित समय के लिए उपलब्ध है। इसमें भी ब्लैक अलॉय व्हील टॉप मॉडल एक्सजेडआई प्लस में स्टैंडर्ड मिलते हैं, चाहें फिर आप इसे किसी भी एक्सटीरियर कलर में क्यों ना चुन रहे हो। इसका इंटीरियर ऑल-ब्लैक नहीं है, इसमें आपको ब्लैक और बैज थीम मिलती है।

टाटा अल्ट्रोज

Tata Altroz Dark

वेरिएंटः एक्सटी से

कीमतः 8.26 लाख रुपये से

टाटा अल्ट्रोज डार्क एडिशन इस लिस्ट की एक अन्य अफोर्डेबल ऑल-ब्लैक कार है। इसमें कैमो ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश, डार्क क्रोम एलिमेंट्स, 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील, ग्रेनाइट ब्लैक इंटीरियर और ब्लैक लेदरेट सीटें दी गई है। सबसे खास बात यह है कि ये एक डार्क एडिशन है जिसे आप पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन, और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स में चुन सकते हैं!

मारुति ब्रेजा

Maruti Brezza

वेरिएंटः जेडएक्सआई

कीमतः 11.05 लाख रुपये से

इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को भी ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर में खरीदा जा सकता है, लेकिन यह ऑप्शन आपको केवल सेकंड टॉप मॉडल जेडएक्सआई से मिलेगा। इस ब्लैक एडिशन में मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर शेड मिलता है जिसमें पेंटेड अलॉय व्हील भी ब्लैक कलर में दिए गए हैं। वहीं टॉप मॉडल जेडएक्स प्लस में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। ब्रेजा के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम दी गई है, जिसका मतलब ये हुआ कि इसका केबिन ऑल-ब्लैक नहीं है।

टाटा नेक्सन/नेक्सन ईवी

Tata Nexon EV Dark

वेरिएंटः एक्सजेड प्लस से

कीमतः 10.80 लाख रुपये से (नेक्सन के लिए)/16.19 लाख रुपये से (नेक्सन ईवी प्राइम के लिए)/19.04 लाख रुपये (नेक्सन ईवी मैक्स के लिए)

मारुति ब्रेजा के ब्लैक एडिशन का मुकाबला टाटा नेक्सन डार्क एडिशन से है। अल्ट्रोज की तरह इसमें भी ब्लैक एक्सटीरियर शेड, चारकोल कलर्ड अलॉय व्हील, ऑल-ब्लैक इंटीरियर, और ट्राय एरो एलिमेंट्स के साथ ब्लैक लेदरेट सीटें दी गई है। खास बात ये है कि आप नेक्सन का डार्क रेड एडिशन भी चुन सकते हैं जिसमें ज्यादा मॉडर्न लुक के लिए ये सभी ब्लैक एलिमेंट्स कुछ रेड इनसर्ट के साथ दिए गए हैं।

नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स के भी डार्क एडिशन बिक्री के लिए उपलब्ध है।

हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta Knight Edition

वेरिएंटः एस प्लस और एसएक्स (ओ)

कीमतः 13.96 लाख रुपये से

हुंडई क्रेटा के फिलहाल नाइट एडिशन में ही एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम मिलती है। इसमें ब्लैक पेंट शेड, रेड ब्रेक क्लिपर्स, ग्लोस ब्लैक एलिमेंट्स, और ऑल-ब्लैक इंटीरियर जैसे फीचर दिए गए हैं। ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक केबिन केवल इसी वेरिएंट में मिलता है जबकि रेगुलर वेरिएंट्स में ड्यूल-टोन थीम और अलॉय व्हील दिए गए हैं। मिड वेरिएंट एस प्लस और टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) वेरिएंट को नाइट एडिशन ट्रीटमेंट दिया गया है जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

टाटा हैरियर/सफारी

Tata Harrier And Safari Red Dark Editions

वेरिएंटः एक्सटी से

कीमतः 19.04 लाख रुपये से (हैरियर)/19.98 लाख रुपये (सफारी)

हैरियर और सफारी का भी डार्क एडिशन उतारा गया है जिसमें नेक्सन और अल्ट्रोज के स्पेशल एडिशन वाले ही एलिमेंट्स दिए गए हैं। बड़े साइज के कारण इन एसयूवी की रोड प्रजेंस इस लिस्ट की बाकी सभी कारों से ज्यादा बेहतर है। हैरियर और सफारी में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर मिड वेरिएंट एक्सटी से मिलता है। अगर आप बजट बढ़ाकर 20 लाख रुपये को क्रॉस करते हैं तो इनके रेड डार्क एडिशन को भी चुन सकते हैं जिसमें रेड असेंट और रेड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलेंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience