क्या महिंद्रा थार 5-डोर से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा? कंपन ी आयोजित करने जा रही है इस दिन एक इवेंट
संशोधित: जून 26, 2023 03:38 pm | सोनू | महिंद्रा थार रॉक्स
- 198 Views
- Write a कमेंट
5-डोर महिंद्रा थार का डिजाइन 3-डोर वर्जन जैसा ही होगा लेकिन इसमें ज्यादा फीचर मिलेंगे और यह ज्यादा प्रैक्टिकल होगी
हाल ही में महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि वह भारत में 2023 में कोई भी नया मॉडल नहीं उतारेगी, हालांकि इस साल कंपनी की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली 5-डोर महिंद्रा थार से पर्दा उठाया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट में इस कार से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्दा उठाने की बात कही गई है लेकिन महिंद्रा से जुड़े सूत्रों ने इसे महज एक अफवाह बताया है।
क्या इस साल आएगी थार 5-डोर?
सब लोग जानते है कि महिंद्रा आमतौर पर नेशनल हॉलिडे जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती के मौके पर अपनी कारों को लॉन्च करती है या उनके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाती है। इस साल 15 अगस्त को भी महिंद्रा ने एक इंवेट शेड्यूल किया है, लेकिन हमारे सूत्रों का कहना है कि इस इवेंट में 5-डोर थार से पर्दा उठाने की संभावनाएं नहीं है।
इस इंवेट में कंपनी का फोकस नई इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगा जिनकी बिक्री 2025 से शुरू होगी। खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए आयोजित होने वाले इस इंवेट में महिंद्रा 5-डोर थार को शोकेस करना नहीं चाहेगी। हमारा मानना है कि कंपनी 2024 में इसी दिन इससे पर्दा उठा सकती है या फिर लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा 2023 में नहीं उतारेगी कोई भी नया मॉडल, 2024 में कई नई कारों की लॉन्चिंग कंफर्म!
इस 15 अगस्त कौनसी कारें देखने को मिलेंगी?
महिंद्रा 15 अगस्त 2023 को कुछ इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा उठा सकती है। इस लिस्ट में ऑल-इलेक्ट्रिक एक्सयूवी700 (एक्सयूवी ई8), एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, और तीन डेडिकेटेड ईवी (बॉर्न ईवी) शामिल होंगी। एक्सयूवी700 ईवी को सबसे पहले लॉन्च किया जाएगा।
5-डोर थार की नई जानकारियां आई सामने
थार के 5-डोर वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से पता चला है कि यह 3-डोर मॉडल वाला ही बॉडी स्टाइल लिए हुए होगी, बदलाव केवल इसकी लंबी बॉडी और दो अतिरिक्त दरवाजों का देखने को मिलेगा। इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और फुल मेटल हार्ड टॉप, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल और रियर वाइपर दिया जाएगा।
इसका इंटीरियर भी कुछ अतिरिक्त फीचर को छोड़कर मौजूदा 3-डोर थार से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें 3-डोर मॉडल वाला ही 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ज्यादा पावर आउटपुट के साथ दिया जा सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थार पेट्रोल: माइलेज कंपेरिजन
पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे मारुति जिम्नी से ज्यादा प्रीमियम और बड़े ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful