मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थार पेट्रोल: माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 23, 2023 05:57 pm । सोनूमारुति जिम्नी

  • 767 Views
  • Write a कमेंट

जिम्नी में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि थार में बड़ा और ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar

मारुति जिम्नी जल्द भारत लॉन्च होने वाली है। इस 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी कार को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और उसी दौरान इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। इसे अब तक 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार से रहेगा।

हाल ही में मारुति ने पेट्रोल पावर्ड जिम्नी के माइलेज का खुलासा किया है, ऐसे में यहां हमने माइलेज के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन थार से किया है। दोनों में से कौनसी कार देती है ज्यादा माइलेज, जानेंगे आगेः

 

जिम्नी

थार

इंजन 

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

2-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

105पीएस

152पीएस

टॉर्क

134एनएम

320एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 4-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

माइलेज

16.94किलोमीटर प्रति लीटर / 16.39किलोमीटर प्रति लीटर (सर्टिफाइड)

12.4किलोमीटर प्रति लीटर (सर्टिफाइड) / 10.67किलोमीटर प्रति लीटर* (टेस्टेड)

Maruti Jimny

  • यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि थार पेट्रोल ऑटोमेटिक के एआरएआई माइलेज की जानकारी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में हमनें हमारे रोड टेस्ट के आंकड़े यहां इस्तेमाल किए हैं।
  • जिम्नी में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो जिम्नी से 47पीएस की ज्यादा पावर और 186एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। यह करीब 50 पीएस ज्यादा पावरफुल और 100 फीसदी ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है, हालांकि यह मारुति जिम्नी जितना माइलेज नहीं देती है।
  • जिम्नी पेट्रोल-एमटी का सर्टिफाइड माइलेज करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर है जो थार के पेट्रोल-एमटी से करीब 3.5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देती है। इसका 4-स्पीड ऑटोमेटिक थोड़ा कम माइलेज देता है लेकिन यह भी 16 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा माइलेज जरूर देता है।

Maruti Jimny Vs Mahindra Thar

  • हमारे टेस्ट में थार पेट्रोल ऑटोमेटिक ने औसत 10.67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। वहीं जिम्नी का एआरएआई माइलेज इससे ज्यादा है। हालांकि इनके वास्तविक माइलेज के बीच इतना ज्यादा अंतर रहने की उम्मीद नहीं है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि मारुति सुजुकी जिम्नी ज्यादा माइलेज देगी।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और महिंद्रा थार के बीच हैं ये सात बड़े अंतर

  • मारुति जिम्नी की कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, और इसमें 4-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं थार की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 13.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience