• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: अगस्त 30, 2021 12:27 pm । सोनूटाटा पंच

  • 603 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज की 12वीं एएमजी कार लॉन्च: मर्सिडीज-बेंज ने जीएलई 63 एस 4 मैटिक प्लस कूपे को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह भारत में मर्सिडीज का 12वां एएमजी मॉडल है। यह पहली एएमजी कार है जिसमें मर्सिडीज-बेंज की ईक्यू बूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। इस मर्सिडीज कार में 4.0 लीटर वी8 इंजन दिया गया है।

बोलेरो नियो टॉप मॉडल प्राइस: महिंद्रा ने इस साल जुलाई में बोलेरो नियो को लॉन्च किया था। उस दौरान कंपनी ने इसके टॉप मॉडल एन10 (ओ) की प्राइस का खुलासा नहीं किया था। अब कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस जारी कर दी है।

आई20 एन लाइन के भारतीय वर्जन से उठा पर्दा: हुंडई ने आई20 एन लाइन के भारतीय वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इसमें रेगुलर मॉडल वाला 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है। भारत में इस कार को 2 सितंबर 2021 को लॉन्च किया जाएगा।

Kia Seltos

किया सेल्टोस एक्स लाइन से उठा पर्दा: किया मोटर्स ने कुछ समय पहले सेल्टोस एक्स-लाइन का टीजर जारी किया था अब कंपनी ने इस एसयूवी कार के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यह सेल्टोस का रग्ड वर्जन है जिसे जीटी लाइन वेरिएंट पर तैयार किया गया है। यहां देखिए जीटी लाइन से कितनी अलग है सेल्टोस एक्स लाइन

Volkswagen Taigun

फोक्सवैगन टाइगन लॉन्च डेट कंफर्म: फोक्सवैगन अपनी अपकमिंग एसयूवी टाइगन के फीचर्स और डिजाइन से जुड़ी कई अहम जानकारी अब तक साझा कर चुकी है। अब कंपनी ने टाइगन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है।

2022 मारुति बलेनो टेस्टिंग के दौरान दिखी: मारुति ने बलेनो को करीब सात साल पहले भारत में लॉन्च किया था। 2019 में कंपनी ने इसे नया अपडेट दिया था और अब जल्द ही इस मारुति कार को एक नया अपडेट भी मिलने वाला है। हाल ही में नई बलेनो की तस्वीरें लीक हुईं हैं जिनसे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में होने वाले बदलाव की जानकारी सामने आई है।

किया सेल्टोस बेस्ड 7 सीटर एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र: किया मोटर्स की सेल्टोस बेस्ड 7 सीटर एसयूवी एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इस बार जो फोटोज सामने आएं हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि यह अपकमिंग कार अपने प्रोडक्शन के करीब है। यह कार कब लॉन्च होगी, कौनसे इंजन ऑप्शन मिलेंगे और फीचर कौनसे दिए जाएंगे? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience