मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 एस कूपे हुई भारत में लॉन्च,2.07 करोड़ रुपये रखी गई कीमत

प्रकाशित: अगस्त 23, 2021 06:47 pm । भानुमर्सिडीज जीएलई 2020-2023

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज ने भारत में एक और नया एएमजी मॉडल लॉन्च कर दिया है और ये पहला ऐसा मॉडल है जिसमें कंपनी ने अपनी इक्यू बूस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। ये नई कार मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 एस कूपे है जिसकी कीमत 2.07 करोड़ रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। 

इस नए एएमजी मॉडल में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 612 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। ईक्यू बूस्ट में माइल्ड हाइब्रिड सेटअप भी दिया गया है जो 22 पीएस की पावर और 250 एनएम की ज्यादा टॉर्क बढ़ाने में मदद करता है। इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर में स्टार्टर और अल्टर्नेटर का इस्तेमाल किया गया है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.8 सेकंड्स का समय लगेगा। वहीं ये कार 280 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ड्राइव की जा सकेगी। 

मर्सिडीज ने इस नई एएमजी कार में 7 अलग अलग तरह के ड्राइविंग मोड्स: कंफर्ट,स्पोर्ट,स्पोर्ट प्ला,इंडिविजुअल,रेस,ट्रेल और सैंड दिए हैं। कंफर्ट मोड में चारों सिलेंडर को डिएक्टिवेट किया जा सकेगा जिससे फ्यूल की बचत होगी। इसमें बॉडी रोल को कंट्रोल करने के लिए एक्टिव राइड कंट्रोल और लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल के साथ इलेक्ट्रॉनिक रियर एक्सल भी दिया गया है। 

​इसमें काफी सारे डिजाइन एलिमेंट्स जीएलई 53 से लिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर में पैनामेरिकाना ग्रिल, 22 इंच के अलॉय व्हील और जीएलई 53 की स्टाइल वाले बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा इसके फ्रंट एप्रन और रियर डिफ्यूजर पर ब्लैक कलर की डीटेलिंग और जीएलई53 से अलग स्कवायर शेप के एग्जॉस्ट टिप्स भी दी गई है। वहीं इसमें जीएलई53 की तरह 12.3 इंच की डिस्प्ले के साथ ड्युअल स्क्रीन लेआउट,नापा लैदर वाली स्पोर्ट सीट्स और वैसा ही डैशबोर्ड दिया गया है। 

जीएलई 63 एस कूपे कार का मुकाबला लैंबॉर्गिनी यूरुस,ऑडी आरएसक्यू8,बीएमडब्ल्यू एक्स5 एम और पोर्श केयेन से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलई 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience