• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस 7 सीटर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हुंडई अल्कजार की टक्कर में होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 27, 2021 06:13 pm । सोनूकिया केरेंस

  • 5.7K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Alcazar-rivalling Kia Seltos 7-Seater Spied Again In Near-Production Form

किया मोटर्स इन दिनों सेल्टोस बेस्ड 7 सीटर एसयूवी पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। हाल ही इसके प्रोडक्शन के करीब पहुंचे वर्जन को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Hyundai Alcazar-rivalling Kia Seltos 7-Seater Spied Again In Near-Production Form

टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि यह प्रोडक्शन के करीब है। इसमें अलॉय व्हील, टेललैंप और हेडलैंप की झलक देखी जा सकती है। इसके फ्रंट और साइड प्रोफाइल का लुक सेल्टोस जैसा ही है। इसके पीछे वाले हिस्से का डिजाइन सेल्टोस से पूरी तरह अलग हो सकता है। यहां पर इसमें नए टेललैंप भी मिलेंगे। फोटोज में इसके फ्रंट बंपर पर दिए मैश पेटर्न वाले एयरडैम को भी देखा जा सकता है। क्रेटा बेस्ड हुंडई अल्कजार की तरह सेल्टोस बेस्ड इस थ्री रो एसयूवी कार को भी 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।

Hyundai Alcazar-rivalling Kia Seltos 7-Seater Spied Again In Near-Production Form

इस थ्री रो एसयूवी कार में सेल्टोस वाले ही फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन यूनिट, मूड लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग (सेल्टोस में छह), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

किया सेल्टोस 7 सीटर में रेगुलर मॉडल वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हुंडई अल्कजार वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (159पीएस/191एनएम) भी मिल सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

Hyundai Alcazar-rivalling Kia Seltos 7-Seater Spied Again In Near-Production Form

इस थ्री रो एसयूवी कार की कीमत 13 लाख से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।

यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience