किया सेल्टोस 7 सीटर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हुंडई अल्कजार की टक्कर में होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 27, 2021 06:13 pm । सोनू । किया केरेंस
- 5.7K Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स इन दिनों सेल्टोस बेस्ड 7 सीटर एसयूवी पर काम कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। हाल ही इसके प्रोडक्शन के करीब पहुंचे वर्जन को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि यह प्रोडक्शन के करीब है। इसमें अलॉय व्हील, टेललैंप और हेडलैंप की झलक देखी जा सकती है। इसके फ्रंट और साइड प्रोफाइल का लुक सेल्टोस जैसा ही है। इसके पीछे वाले हिस्से का डिजाइन सेल्टोस से पूरी तरह अलग हो सकता है। यहां पर इसमें नए टेललैंप भी मिलेंगे। फोटोज में इसके फ्रंट बंपर पर दिए मैश पेटर्न वाले एयरडैम को भी देखा जा सकता है। क्रेटा बेस्ड हुंडई अल्कजार की तरह सेल्टोस बेस्ड इस थ्री रो एसयूवी कार को भी 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।
इस थ्री रो एसयूवी कार में सेल्टोस वाले ही फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन यूनिट, मूड लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग (सेल्टोस में छह), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
किया सेल्टोस 7 सीटर में रेगुलर मॉडल वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हुंडई अल्कजार वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (159पीएस/191एनएम) भी मिल सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
इस थ्री रो एसयूवी कार की कीमत 13 लाख से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।
यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस