• English
  • Login / Register

कंफर्म: 5-डोर महिंद्रा थार से 15 अगस्त को नहीं उठेगा पर्दा, तो कब तक है इसे लॉन्च करने की प्लानिंग, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 28, 2023 11:07 am । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

5-डोर महिंद्रा थार से 2024 की शुरूआत में पर्दा उठाया जा सकता है

Mahindra Thar 5-door

पिछले कुछ समय से 5-डोर महिंद्रा थार से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पर्दा उठाने की खबरें आ रही है, लेकिन अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वह पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार से इस 15 अगस्त को पर्दा नहीं उठाएगी। इस एसयूवी कार को भारत में 2024 में लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में अभी इसे शोकेस करना काफी जल्दबाजी होगी।

Mahindra Thar 5-Door

इस 15 अगस्त को महिंद्रा एक इवेंट जरूर कर रही है, लेकिन इस कार्यक्रम में क्या कुछ खास होगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। हमारा मानना है कि कंपनी इस इवेंट में अपनी अपकमिंग एसयूवी कारों को शोकेस कर सकती है। महिंद्रा की 2025 तक कई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करने की योजना है, और सबसे पहले कंपनी यहां एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारेगी जिसे एक्सयूवी ई8 नाम से पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा 2023 में नहीं उतारेगी कोई भी नया मॉडल, 2024 में कई नई कारों की लॉन्चिंग कंफर्म!

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी 5-डोर महिंद्रा थार को लग रहा था कि यह इसका प्रोडक्शन मॉडल है। इसके दो अतिरिक्त दरवाजों को छोड़कर यह बाहर और अंदर से थ्री-डोर वर्जन जैसी ही है। इसमें फुल मेटल हार्ड टॉप रूफ और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी अतिरिक्त फीचर के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, छह एयरबैग और रियर कैमरा जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

Mahindra Thar ground clearance

बड़ी थार में 3-डोर मॉडल वाले ही 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, हालांकि इसमें ये इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 3-डोर महिन्द्रा थार की तरह 5-डोर वर्जन में भी रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का विकल्प दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थारः प्राइस कंपेरिजन

5-डोर महिंद्रा थार की कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे मारुति जिम्नी से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर पेश किया जाएगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience