किआ सिरोस में मिलते हैं कितने स्टोरेज स्पेस, जानिए यहां
किआ सिरोस में कुल 23 स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं जिनमें से 13 आगे की तरफ हैं
किआ सिरोस भारत में कोरियन कार कंपनी की नई सब-4 मीटर एसयूवी है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये से 17.80 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसे सोनेट और सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। इसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं और इनकी जरूरत के हिसाब से इसमें अच्छा स्टोरेज स्पेस दिया गया है। हाल ही में हमें सिरोस के साथ कुछ समय गुजारने का मौका मिला और हमनें इसमें दिए गए स्टोरेज स्पेस की संख्या का पता लगाया। इस इंस्टाग्राम रील में देखें इसमें कुल कितने स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं:
जैसा कि इंस्टाग्राम रील में दिखाया गया है, किआ सिरोस में कप, बॉटल, और अन्य सामान के लिए 23 स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं, जिनमें से 13 आगे की तरफ हैं। इनमें आगे वाले डोर में बॉटल होल्टर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट में स्टोरेज स्पेस, और डैशबोर्ड पर स्पेस समेत कई अन्य स्टोरेज स्पेस शामिल है। इसके पीछे वाले आर्मरेस्ट में भी दो कप होल्डर के लिए स्पेस दिया गया है, इसके अलावा पीछे वाले दरवाजों में भी अतिरिक्त बॉटल होल्डर दिए गए हैं। इसमें लैपटॉप और मोबाइल रखने के लिए सीट पॉकेट भी दी गई है। किआ की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार का बूट स्पेस 390 लीटर है जिसे पीछे वाली सीट को फोल्ड करके 465 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
किआ सिरोस: डिजाइन, फीचर और सेफ्टी
किआ सिरोस को एसयूवी बॉडी शेप के साथ पेश किया गया है जो किआ ईवी9 से इंस्पायर्ड है, जिसमें तीन वर्टिकल एलईडी हेडलैंप्स, बड़ा विंडो सरफेस, 17-इंच व्हील के साथ स्कवायर व्हील आर्क, और कंसील्ड डोर हैंडल और पीछे की तरफ एल-शेप्ड एलईडी लाइट शामिल है।
सिरोस की फीचर लिस्ट में दो 12.3-इंच डिस्प्ले, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल स्क्रीन, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट फंक्शन, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 64-एम्बिएंट लाइटिंग, आगे और पीछे वेंटिलेशन सीट, वायरलेस फोन चार्जर, और 8-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, ईएससी, लेवल 2 एडीएएस फंक्शन, ड्यूल-कैमरा डैशकैम, और ऑटो होल्ड के साथ ऑटोमैटिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन
किआ ने सिरोस कार को 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में पेश किया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कंपेरिजन
भारत में किआ सिरोस का मुकाबला किसी कार से नहीं है, लेकिन इसे हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, और किआ सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के किफायती विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसकी टक्कर टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और हुंडई वेन्यू जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी रहेगी।
यह भी देखें: किआ सिरोस ऑन रोड प्राइस