Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ कार्निवल हाई-लिमोजिन रेगुलर मॉडल से कितनी है अलग, जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 22, 2025 01:50 pm । सोनूकिया कार्निवल

किआ कार्निवल हाई-लिमोजिन वेरिएंट का ग्लोबल डेब्यू भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुआ है, लेकिन इसके भारत में लॉन्च होने की संभावनाएं कम ही है

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सभी किआ कार के बारे में हम विस्तार से पहले ही बता चुके हैं, लेकिन इन सब में एक मॉडल सबसे अलग था और वह थी किआ कार्निवल, जिसके नए हाई-लिमोजिन वेरिएंट का ऑटो एक्सपो में ग्लोबल डेब्यू हुआ। यह वेरिएंट रेगुलर मॉडल से काफी अलग है। कारदेखो इंस्टाग्राम चैनल पर नई रील वीडियो में हमनें कार्निवल हाई-लिमोजिन और रेगुलर मॉडल के अंतर के बारे में बताया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

किआ कार्निवल हाई-लिमोजिन और रेगुलर कार्निवल में अंतर

किआ कार्निवल हाई-लिमोजिन का ग्लोबल डेब्यू ऑटो एक्सपो 2025 में हुआ है, जिसमें रेगुलर कार्निवल वाला ही बॉडी स्टाइल दिया गया है, लेकिन इसकी रूफ थोड़ी बड़ी है। इसकी रूफ को देखकर ऐसा लगता है कि इस पर रूफटॉप लगेज बॉक्स लगा है, लेकिन इससे केबिन में ज्यादा हेडरूम स्पेस मिलता है।

इसके केबिन में छह सीटें दी गई है जिनमें मिडिल रो में कैप्टन सीट मिलती है। इसका फ्लोर वुडन मैटेरियल से बना है जिसके साथ ब्रश्ड एल्यूमिनियम एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट सीटबैक पर स्नेक्स और कॉफी रखने के लिए एक ट्रे दी गई है।

सेकंड रो सीट भी नई है और इन्हें बेहतर लैग स्पेस के लिए आखिरी रो की सीट तक खिसका सकते हैं। इन सीट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बैकरेस्ट, एक्सटेंडेड लैग सपोर्ट और अंडर-थाई सपोर्ट दिया गया है। इसमें एक रूफ माउंटेड स्क्रीन भी दी है जिसे मूवी देखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

कार्निवल हाई-लिमोजिन में रूफ माउंटेड लाइट भी दी गई है जिसकी ब्राइटनेश को जरूरत के हिसाब से कम-ज्यादा किया जा सकता है। इसमें स्टारलाइट हेडलाइनर रूफ लाइट भी दी गई है जिनका कलर जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है।

इनके अलावा रेगुलर कार्निवल की तरह इसके डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन सेटअप, पावर्ड फ्रंट सीटें और 11-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) दी गई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, 1 फरवरी 2025 को होगी लॉन्च

किआ कार्निवल हाई लिमोजिन: प्राइस और कंपेरिजन

किआ कार्निवल आई लिमोजिन की कीमत रेगुलर कार्निवल से ज्यादा रखी जा सकती है, वर्तमान में रेगुलर मॉडल की प्राइस 63.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। इसका सीधा मुकाबला किसी से नहीं रहेगा, हालांकि इसे एमजी एम9 इलेक्ट्रिक के विकल्प और टोयोटा वेलफायर से सस्ती कार के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी देखें: किआ कार्निवल ऑन रोड प्राइस

Share via

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत