• English
  • Login / Register

फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो के टर्बो एडिशन हुए लॉन्च, कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 16, 2021 10:50 am । सोनूफॉक्सवेगन पोलो

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट
  • पोलो टर्बो एडिशन की कीमत 6.99 लाख रुपये और वेंटो टर्बो एडिशन की प्राइस 8.69 लाख रुपये है।
  • टर्बो एडिशन में ग्लोसी ब्लैक स्पॉइलर, ओआरवीएम कैप, टर्बो बैजिंग और एक्सक्लूसिव सीट कवर जैसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।
  • टर्बो एडिशन में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Volkswagen Polo Turbo Edition

फॉक्सवैगन ने पोलो और वेंटो का टीएसआई टर्बो एडिशन लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसे इनके कंफर्टलाइन वेरिएंट पर तैयार किया गया है। पोलो टर्बो एडिशन की कीमत 6.99 लाख रुपये और वेंटो टर्बो एडिशन की प्राइस 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। 

फॉक्सवैगन पोलो चार वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कंफर्टलाइन, हाईलाइन प्लस और जीटी लाइन में मिलती है। टर्बो एडिशन के लॉन्च करने से पहले पोलो के केवल हाइलाइन प्लस और जीटी लाइन में ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता था। वेंटो कार भी चार वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कंफर्टलाइन, हाईलाइन और हाईलाइन प्लस में उपलब्ध है।

पोलो और वेंटो कार में परफॉर्मेंस की चाहत रखने वाले ग्राहक अब इसका टर्बो मॉडल पहले से कम प्राइस में खरीद सकते हैं। पोलो का टर्बो एडिशन इसके हाईलाइन प्लस टर्बो वेरिएंट से 1.35 लाख रुपये सस्ता है। वहीं वेंटो का टर्बो एडिशन मॉडल इसके ट्रेंडलाइन टर्बो वेरिएंट से 40,000 रुपये सस्ता है। 

फॉक्सवैगन ने इन दोनों कारों के टबो लिमिटेड एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर भी शामिल किए हैं। इसमें नया ग्लोसी ब्लैक स्पॉइलर, ब्लैक ओआरवीएम कैप, टर्बो बैजिंग और एक्सक्लूसिव सीट कवर जैसे अपडेट दिए हैं। इनमें रेगुलर मॉडल की तरह 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। हालांकि टॉप मॉडल की तुलना में इनके व्हील का साइज छोटा और डिजाइन अलग है। 

यह भी पढ़ें : फरवरी में इन सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर मिल रहा है 44,500 रुपये तक का डिस्काउंट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट

इनके टर्बो एडिशन में नए अपडेट को छोड़कर कंफर्टलाइन वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं, जिनमें फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ इनेबल म्यूजिक सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑल पावर विंडो जैसे फीचर शामिल हैं।

इनके टर्बो एडिशन मॉडल में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर ओर 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पोलो में अब टर्बो इंजन कंफर्टलाइन वेरिएंट से मिलने लगा है वहीं वेंटो के सभी वेरिएंट में इस इंजन का ऑप्शन मिलता है। पोलो में कम पावरफुल 1.0 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन टी-रॉक और टिग्वॉन एसयूवी अप्रैल से फिर बिक्री के लिए होंगी उपलब्ध

  • पोलो टर्बो एडिशन की कीमत 6.99 लाख रुपये और वेंटो टर्बो एडिशन की प्राइस 8.69 लाख रुपये है।
  • टर्बो एडिशन में ग्लोसी ब्लैक स्पॉइलर, ओआरवीएम कैप, टर्बो बैजिंग और एक्सक्लूसिव सीट कवर जैसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।
  • टर्बो एडिशन में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

Volkswagen Polo Turbo Edition

फॉक्सवैगन ने पोलो और वेंटो का टीएसआई टर्बो एडिशन लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसे इनके कंफर्टलाइन वेरिएंट पर तैयार किया गया है। पोलो टर्बो एडिशन की कीमत 6.99 लाख रुपये और वेंटो टर्बो एडिशन की प्राइस 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। 

फॉक्सवैगन पोलो चार वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कंफर्टलाइन, हाईलाइन प्लस और जीटी लाइन में मिलती है। टर्बो एडिशन के लॉन्च करने से पहले पोलो के केवल हाइलाइन प्लस और जीटी लाइन में ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता था। वेंटो कार भी चार वेरिएंट ट्रेंडलाइन, कंफर्टलाइन, हाईलाइन और हाईलाइन प्लस में उपलब्ध है।

पोलो और वेंटो कार में परफॉर्मेंस की चाहत रखने वाले ग्राहक अब इसका टर्बो मॉडल पहले से कम प्राइस में खरीद सकते हैं। पोलो का टर्बो एडिशन इसके हाईलाइन प्लस टर्बो वेरिएंट से 1.35 लाख रुपये सस्ता है। वहीं वेंटो का टर्बो एडिशन मॉडल इसके ट्रेंडलाइन टर्बो वेरिएंट से 40,000 रुपये सस्ता है। 

फॉक्सवैगन ने इन दोनों कारों के टबो लिमिटेड एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर भी शामिल किए हैं। इसमें नया ग्लोसी ब्लैक स्पॉइलर, ब्लैक ओआरवीएम कैप, टर्बो बैजिंग और एक्सक्लूसिव सीट कवर जैसे अपडेट दिए हैं। इनमें रेगुलर मॉडल की तरह 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। हालांकि टॉप मॉडल की तुलना में इनके व्हील का साइज छोटा और डिजाइन अलग है। 

यह भी पढ़ें : फरवरी में इन सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर मिल रहा है 44,500 रुपये तक का डिस्काउंट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट

इनके टर्बो एडिशन में नए अपडेट को छोड़कर कंफर्टलाइन वेरिएंट वाले ही फीचर दिए गए हैं, जिनमें फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लूटूथ इनेबल म्यूजिक सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑल पावर विंडो जैसे फीचर शामिल हैं।

इनके टर्बो एडिशन मॉडल में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर ओर 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पोलो में अब टर्बो इंजन कंफर्टलाइन वेरिएंट से मिलने लगा है वहीं वेंटो के सभी वेरिएंट में इस इंजन का ऑप्शन मिलता है। पोलो में कम पावरफुल 1.0 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी रखा गया है जो 76 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें : फॉक्सवैगन टी-रॉक और टिग्वॉन एसयूवी अप्रैल से फिर बिक्री के लिए होंगी उपलब्ध

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
ramesh k
Feb 16, 2021, 10:57:06 AM

This car is not convenient for tall people above 5.10 feet.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience