फरवरी में इन सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर मिल रहा है 44,500 रुपये तक का डिस्काउंट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट
प्रकाशित: फरवरी 15, 2021 10:44 am । स्तुति । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारों और इसकी लोकप्रियता में लगातार विस्तार हो रहा है। पिछले दो सालों में महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, ब्रेज़ा बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूज़र और निसान मैग्नाइट जैसी कारों के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। फरवरी महीने में इस कैटेगरी की कई कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यदि आप भी इस अफोर्डेबल सेगमेंट की कोई एसयूवी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां दिए गए डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जान सकते हैं:-
मारुति विटारा ब्रेज़ा
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
34,000 रुपये तक |
- मारुति विटारा ब्रेज़ा पर फरवरी माह में कुल 34,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस एसयूवी कार की प्राइस 7.39 लाख रुपये से 11.40 लाख रुपये के बीच है।
टाटा नेक्सन
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
-- |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल लाभ |
15,000 रुपये |
- ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट पर ही दिए जा रहे हैं।
- टाटा नेक्सन कार की प्राइस 7.09 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा एक्सयूवी300
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,500 रुपये तक |
अतिरिक्त ऑफर्स |
5,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
44,500 रुपये तक |
- महिंद्रा एक्सयूवी300 पर फरवरी महीने में अधिकतम 44,500 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- भारत में महिंद्रा एक्सयूवी300 की प्राइस 7.95 लाख रुपये से शुरू होकर 12.45 लाख रुपये तक जाती है।
टोयोटा अर्बन क्रूज़र
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
-- |
कुल लाभ |
35,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स 2020 टोयोटा अर्बन क्रूज़र कार पर मान्य हैं।
- यदि आप इस एसयूवी कार का 2021 मॉडल खरीदने का सोच रहे हैं तो इस पर आपको केवल 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
- टोयोटा अर्बन क्रूज़र की प्राइस 8.50 लाख रुपये से 11.35 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें : फरवरी में महिंद्रा की कारों पर पाएं 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, देखें ऑफर्स की पूरी लिस्ट
फोर्ड इकोस्पोर्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
-- |
एक्सचेंज बोनस/ लॉयल्टी बोनस |
20,000 रुपये तक/ 5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये |
कुल लाभ |
24,000 रुपये तक |
- फोर्ड कार के ओनर ही केवल ऊपर दिए गए एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकेंगे। यदि आपने फोर्ड के अलावा कोई दूसरे ब्रांड का मॉडल खरीद रखा है तो ऐसे में आपको कंपनी की ओर से 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा।
- ग्राहक एक्सचेंज बोनस या फिर लॉयल्टी बोनस में से किसी एक को चुन सकेंगे।
- 2020 इकोस्पोर्ट पर 6000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इकोस्पोर्ट की प्राइस 7.99 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये के बीच है।
निष्कर्ष :
सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी300 कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद सबसे ज्यादा ऑफर्स टोयोटा अर्बन क्रूज़र और मारुति विटारा ब्रेज़ा कार पर दिए जा रहे हैं। इस माह हुंडई वेन्यू और हाल ही में लॉन्च हुई किया सोनेट और निसान मैग्नाइट कार पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
नोट : यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मान्य हैं और यह लोकेशन अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस