फॉक्सवैगन टी-रॉक और टिग्वॉन एसयूवी अप्रैल से फिर बिक्री के लिए होंगी उपलब्ध

प्रकाशित: जनवरी 18, 2021 03:11 pm । भानुफॉक्सवेगन टी- रॉक

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

  • मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था टी रॉक को जिसकी केवल 1,000 यूनिट्स ही थी बिक्री के लिए उपलब्ध
  • सितंबर तक सारी यूनिट्स बिक गई थी टी रॉक की
  • 2021 के लिए दोबारा से टी रॉक की स्टॉकिंग कर रही है फोक्सवैगन
  • फेसलिफ्ट अवतार में वापसी करेगी टिग्वान जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन किया जाएगा पेश
  • दोनों एसयूवी कारों को या तो पूरी तरह इंपोर्ट करते हुए या फिर लोकल असेंबलिंग करते हुए बेचा जा सकता है 
  • जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और स्कोड कारॉक से होगा मुकाबला

फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में 2021 के दौरान कुछ एसयूवी कारें पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी यहां अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन को लॉन्च करने से पहले टी रॉक की री-स्टॉकिंग और टिग्वान का फेसलिफ्ट मॉडल अप्रैल से जून के बीच ला सकती है। 

Volkswagen’s T-ROC Will Make Its Way To Showrooms In India In March

बता दें कि भारत में फॉक्सवैगन टी-रॉक को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और उस दौरान केवल इसकी 1000 यूनिट्स ही पेश की गई थी और सितंबर तक ये सभी यूनिट्स बिक चुकी थी। अब इस प्रीमियम एसयूवी कार का नया बैच भारत में फिर से पेश किए जाने को तैयार है मगर इस बार इसकी कितनी यूनिट्स उतारी जाएंगी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। पहले की तरह इसका केवल सिंगल वेरिएंट ही उपलब्ध हो सकता है जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से लैस होगा। टी रॉक में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। 2020 में फोक्सवैगन टी रॉक की प्राइस 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी जिसे पूरी तरह इंपोर्ट करते हुए बेचा गया था। अब इसके 2021 मॉडल की प्राइस थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। 

दूसरी तरफ टिग्वान फिर से वापसी करेगी जिसे अप्रैल 2021 में बंद कर दिया गया था। इसमें 2.0 लीटर टीडीआई डीजल इंजन दिया गया था जिसके साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई थी। यह इंजन 143 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार की जगह कंपनी 7 सीटर टिग्वान ऑलस्पेस लेकर आई जो इसी कार का एक बड़ा वर्जन है। टिग्वान ऑलस्पेस में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फोक्सवैगन ने टिग्वॉन फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है जिसे टिग्वान ऑलस्पेस के साथ बेचा जाएगा। नई टिग्वॉन में टी रॉक वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके पिछले मॉडल की प्राइस 28.07 लाख रुपये थी और अब इसके अपकमिंग पेट्रोल मॉडल की प्राइस इतनी ही रखी जा सकती है। भारत में इंपोर्ट करके बेची जा रही ऑलस्पेस की प्राइस 33.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) है। 

टिग्वान और टीरॉक एसयूवी को भारत में या तो इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है या फिर इनकी असेंबलिंग यहीं की जा सकती है। ऐसे में यदि इनकी असेंबलिंग यहीं की गई तो कीमत कम हो सकती है। इन दोनों फॉक्सवैगन कारों का मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और स्कोडा कारॉक से होगा।

यह भी पढ़ेंःकुछ ऐसी है टेस्ला की मॉडल वाय इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसे भारत में किया जा सकता है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टी- रॉक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience