फोक्सवैगन की नई सेडान कार का पहला टीजर हुआ जारी, जल्द वेंटो से होगी रिप्लेस
संशोधित: फरवरी 21, 2022 11:20 am | सोनू | फॉक्सवेगन वेंटो 2021
- 323 Views
- Write a कमेंट
इस सेडान कार से 8 मार्च को पर्दा उठेगा।
फोक्सवैगन ने अपनी नई सेडान कार का पहला टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इस कार को वर्टस नाम से उतार सकती है और यह वेंटो की जगह लेगी।
टीजर पर गौर करें तो इस अपकमिंग कार में एलईडी हेडडलैंप्स, बोल्ड ग्रिल और स्टाइलिश फ्रंट बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक छोटा बूट लिप स्पॉइलर भी दिया गया है जो इसकी डिजाइन को स्पोर्टी लुक दे रहा है। टीजर में दिखाया गया मॉडल इसका महंगा वेरिएंट हो सकता है। इसकी ग्रिल पर जीटी बैजिंग दी गई है।
वेंटो की जगह लेनी वाली यह कार फोक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0इन प्लेटफार्म पर बनी होगी। इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा स्लाविया भी तैयार की जा रही है। यह वेंटो से ज्यादा लंबी और ज्यादा प्रीमियम होगी।
इसमें टाइगन वाले 115पीएस 1.0 लीटर टीएसआई और 150पीएस 1.5 लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (स्टैंडर्ड), 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (1.0 लीटर) और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स (1.5लीटर) की चॉइस मिल सकती है। 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ बेहतर माइलेज के लिए सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।
इसमें स्कोडा स्लाविया और टाइगन वाले काफी सारे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर मिल सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस फोर व्हीलर गाड़ी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिल सकते हैं।
फोक्सवैगन अपनी इस अपकमिंग सेडान कार के प्रोडक्शन मॉडल से 8 मार्च को पर्दा उठाएगी। इसकी प्राइस 10 लाख से 18 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई वरना, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और स्कोडा स्लाविया से होगा।
यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया Vs होंडा सिटी Vs हुंडई वरना Vs मारुति सुजुकी सियाज Vs फोक्सवैगन वेंटो : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन