• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन पोलो और वेंटो का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास

संशोधित: मई 12, 2020 03:25 pm | सोनू | फॉक्सवेगन पोलो

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट
  • पोलो टीएसआई और वेंटो टीएसआई की कीमत क्रमशः 7.89 लाख और 10.99 लाख रुपये है। 
  • इन्हें हाईलाइन+ वेरिएंट पर तैयार किया गया है। 
  • इनमें नया 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। 
  • ये दोनों लिमिटेड एडिशन केवल सीमित समय तक बिकी के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

फोक्सवैगन (Volkswagen) ने पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इन्हें क्रमशः पोलो टीएसआई और वेंटो टीएसआई एडिशन नाम से पेश किया गया है। इनकी क्रमश: 7.89 लाख और 10.99 लाख रुपये है। यह दोनों स्पेशल एडिशन सीमित समय तक ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इन दोनों स्पेशल एडिशन वेरिएंट में 1.0 लीटर बीएस6 टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इनमें केवल 6-स्पीड मैनुअल दिया गया है। 

दोनों कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल को हाईलाइन+ वेरिएंट पर तैयार किया गया है। रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए कंपनी ने इसमें स्पेशल साइड डेकल, पीछे वाले दरवाजों के नीचे की तरफ टीएसआई स्टीकर, ग्लोसी ब्लैक रूफ और स्पॉइलर, ब्लैक ओआरवीएम और हनीकॉम्ब ग्रिल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : 2020 फोक्सवैगन पोलो और पोलो जीटी बीएस6 के माइलेज की जानकारी आई सामने

Volkswagen Polo 1.0-litre turbo-petrol engine

इनमें हाईलाइन+ वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं, इनमें क्रूज कंट्रोल, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदरेट अपहोल्स्ट्री और रेन-सेंसिंग वाइपर्स आदि शामिल हैं। वेंटो में रिवर्स पार्किंग कैमरा का फीचर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : भारत में असेंबल की जा सकती हैं फोक्सवैगन की ये दो कारें

फोक्सवैगन की इन दोनों कारों को ग्राहक ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। लॉकडाउन हटने के बाद कंपनी इनकी डिलीवरी भी शुरू कर देगी। यहां सबसे अच्छी बात ये है कि ये दोनों स्पेशल एडिशन अपने रेगुलर वेरिएंट से सस्ते हैं। पोलो टीएसआई जहां अपने रेगुलर वेरिएंट से 13 हजार रुपये सस्ती है, वहीं वेंटो टीएसआई अपने रेगुलर वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये सस्ती है।

यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन ने शुरू किया ऑनलाइन कार रिटेल प्लेटफार्म, गाड़ी की डिलीवरी भी घर पर देगी कंपनी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience