फोक्सवैगन पोलो मैट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये
प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2021 10:36 am । सोनू । फॉक्सवेगन पोलो
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन पोलो मैट एडिशन केवल इसी महीने बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
- पोलो मैट एडिशन की कीमत 10 लाख रुपये है जो हाईलाइन प्लस एटी से 25,000 रुपये ज्यादा है।
- इसे मैट ग्रे एक्सटीरियर के साथ पेश किया गया है जिसके ओआरवीएम, डोर हैंडल और स्पॉइलर को ग्लोस ब्लैक कलर में रखा गया है।
- इसके इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- यह टॉप मॉडल जीटी पर बेस्ड है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
- यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें फैक्ट्री पेंटेड मैट कलर मिलता है।
फोक्सवैगन ने पोलो का मैट एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इस स्पेशल एडिशन कार को 5,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। जल्द ही यह गाड़ी डीलरशिप पर डिस्प्ले के लिए उपलब्ध होगी।
फोक्सवैगन पोलो मैट एडिशन को टॉप वेरिएंट जीटी टीएसआई पर तैयार किया गया है और इसकी प्राइस इसी वेरिएंट के बराबर है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार है जो केवल अक्टूबर के आखिर तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। कंपनी इसकी लिमिटेड यूनिट ही बेचेगी। यह हाईलाइन प्लस एटी वेरिएंट से 25,000 रुपये महंगी है।
इसे मैट ग्रे एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है जिसके ओआरवीएम, डोर हैंडल, रियर बंपर स्कर्ट और स्पॉइलर को ग्लोस ब्लैक कलर दिया गया है। इसमें जीटी टीएसआई बैजिंग दी गई है जिसे एक्सटीरियर कलर में रखा गया है। इसके अलॉय व्हील रेगुलर मॉडल की तरह सिल्वर कलर में रखे गए हैं।
इसका इंटीरियर रेगुलर पोलो जैसा ही है। इसमें ब्लैक और ग्रे थीम दी गई है। पोलो जीटी टीएसआई की तरह इसमें भी एम्बिएंट लाइटिंग, फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।
मैट एडिशन केवल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 110 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नई फोक्सवैगन पोलो भारत में 2023 तक हो सकती है लॉन्च, मौजूदा मॉडल से होगी महंगी
फोक्सवैगन पोलो की प्राइस 6.27 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह सेगमेंट की पहली कार है जिसमें फैक्ट्री पेंटेड मैट ग्रे कलर दिया गया है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई आई20, होंडा जैज, टाटा अल्ट्रोज, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है।
यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन पोलो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful