जल्द भारत आएगा फॉक्सवेगन पोलो का यह नया वर्जन
संशोधित: अप्रैल 13, 2016 03:41 pm | sumit
- Write a कमेंट
फॉक्सवेगन की हैचबैक कार पोलो एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है इसका स्पेशल एडिशन ‘पोलो ऑलस्टार’ जो भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह पहली बार दिसम्बर 2016 में सामने आई थी। इसके बाद जिनेवा मोटर शो- 2016 में भी पोलो ऑलस्टार को पेश किया गया था। माना जा रहा है कि फीफा की तर्ज पर होने वाली यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप-2016 के दौरान इसे लॉन्च किया जाए। यह चैंपियनशिप 10 जून से 10 जुलाई तक आयोजित होगी।
ऑलस्टार पोलो के यूरोपीय वर्जन में नए फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, ए पिलर पर ऑलस्टार बैज़ और हैडलैंप्स वॉशर दिए गए हैं, जो इसे मौजूदा पोलो से ज्यादा स्टाइलिश और आकर्षक बनाते हैं। भारतीय बाजार को लेकर संभावना कि यहां पर स्पेशल एडिशन और स्टैंडर्ड वर्जन में ज्यादा अंतर नहीं होगा। यहां पर स्पेशल एडिशन में ऑलस्टार का बैज़ और नए अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। अगर फॉक्सवेगन इसमें यूरोपियन मॉडल की तरह हीटेड सीट देती है तो ज्यादा बेहतर होगा।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूरोपियन ऑलस्टॉर मॉडल में 1.0 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन आएगा। यह 108 बीएचपी की ताकत देता है। भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड पोलो की तरह इसमें भी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। पोलो का मुकाबला मारूति बलेनो और एलीट आई-20 से है।
स्पेशल एडिशन आने से पोलो की स्थिति ना केवल सेगमेंट में ज्यादा बेहतर होगी, बल्कि ग्राहको को अपडेट फीचर्स और नई कार का विकल्प भी मिलेगा। हाल ही में हुंडई ने भी एक्सेंट और ग्रैंड आई-10 के स्पेशल एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की है।
इमेज सोर्सः ऑटोकार
यह भी पढ़ेंः ये कारें खरीदनी हैं तो कर लें थोड़ा सा इंतजार, हुंडई ला रही है स्पेशल एडिशन