टोयोटा ने भारत में दो मिलियन कारें बेचने का आंकड़ा किया पार
संशोधित: अप्रैल 29, 2022 10:51 am | स्तुति | टोयोटा ग्लैंजा
- 1189 व्यूज़
- Write a कमेंट
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में 2 मिलियन कार बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने एक ग्राहक को 2 मिलियनवीं यूनिट के रूप में फेसलिफ़्ट ग्लैंजा की डिलीवरी दी है।
वर्तमान में टोयोटा के पोर्टफोलियो में अलग-अलग बॉडी स्टाइल वाली कई सारे कारें मौजूद है जिनमें इनोवा क्रिस्टा, वेलफायर (दोनों एमपीवी हैं) और फॉर्च्यूनर व अर्बन क्रूजर (दोनों एसयूवी) शामिल हैं।
कंपनी की भारत में फिलहाल एक सेडान (कैमरी) और एक हैचबैक कार (ग्लैंजा) भी उपलब्ध है। टोयोटा ने हाल ही में भारत में अपने लाइनअप में हाइलक्स पिकअप ट्रक को भी शामिल किया है।
टोयोटा के असोसिएट वाइस प्रेजिडेंट सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग अतुल सूद ने बताया कि हम इस बात को लेकर काफी रोमांचित हैं कि 2 मिलियन कस्टमर्स अपनी मोबिलिटी से जुड़ी जरूरतों के लिए टोयोटा पर भरोसा करते हैं। 2 मिलियन सेल्स के इस आंकड़े को हासिल करने में हमने एक लंबा सफर तय किया है। पिछले दो दशकों में टोयोटा ने क्वॉलिटी, ड्यूरेबिलिटी और रिलाएबिलिटी (क्यूडीआर) की एक मजबूत नींव तैयार की है और हमें उम्मीद है कि हम 2022 और उसके बाद भी नए सेगमेंट के साथ नए बाजारों में कदम रख कर कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे, जिससे हमें अपना आखिरी लक्ष्य 'मास हैपीनेस टू ऑल' हासिल करने में मदद मिलेगी।
पिछले कुछ वर्षों में टोयोटा ने अपने लाइनअप को बढ़ाना जारी रखा है जिससे भारतीय ग्राहकों की सभी जरूरतें पूरी हो सकें, साथ ही उन्हें कई सारे ऑप्शंस भी मिल सकें। इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसी कारों ने एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में ब्रांड के प्रभुत्व को मजबूत किया है, वहीं अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा जैसी नई लॉन्च हुई कारों ने भारत के लिए टोयोटा की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। हाल ही में लॉन्च हुई लीजेंडर ने भी एक खास जगह बनाई है और यह एसयूवी सेगमेंट में कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल बन गई है।
टोयोटा के सेल्फ-चार्जिंग व्हीकल कैमरी हाइब्रिड और वेलफायर ने लग्जरी और ग्रीन मोबिलिटी के नए स्टैंडर्ड सेट करके ग्राहकों का दिल जीता है। भारत में 2013 में लॉन्च होने के बाद से कैमरी हाइब्रिड ने लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई है। यह भारत में ही तैयार की गई पहली सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है।
पिछले दो दशकों में टोयोटा ने डीलर पार्टनर के साथ अपनी केपेबिलिटी को मजबूत किया है ताकि वह पर्सनल मोबिलिटी की बढ़ती डिमांड को पूरा कर सकें। वर्तमान में कंपनी के देशभर में 419-डीलर नेटवर्क और टचपॉइंट मौजूद है।
- Renew Toyota Glanza Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful