टोयोटा लाई गोल्ड रश स्कीम, यारिस सेडान पर मिल रही है एक लाख रूपए त क की छूट
प्रकाशित: नवंबर 16, 2018 10:15 am । dhruv attri । टोयोटा यारिस
- 20 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा ने यारिस सेडान की घटती मांग को देखते हुए ‘गोल्ड रश स्कीम’ की पेशकश की है, इसके तहत 1 लाख रुपए तक के फायदें दिए जा रहे हैं। इस स्कीम में एक्सचेंज ऑफर व एक्सेसरीज़ भी शामिल है।
इस स्कीम के तहत टोयोटा यारिस खरीदने पर मिल रहे हैं ये फायदें:-
- कम्पनी यारिस सेडान पर 3 साल / 1 लाख किलोमीटर की स्टैण्डर्ड वारंटी के साथ 1 साल की अतिरिक्त वारंटी मुफ्त में दे रही है।
- टोयोटा के 'स्माइल्स' मेंटेनेंस पैकेज पर भी छूट उपलब्ध है।
- 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस
- कॉर्पोरेट, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए अतिरिक्त लाभ
- सोने के सिक्कों सहित 60,000 रुपये तक के अन्य फेस्टिवल लाभ
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर चुनिंदा डीलरों और शहरों में ही मान्य है।
टोयोटा यारिस कई सेगमेंट-फर्स्ट फ़ीचर्स के साथ आती है, इनमें 7-एयरबैग, बेस वेरिएंट से ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और रूफ माउंटेड एसी वेंट्स शामिल है। सेगमेंट के पिछले महीने के बिक्री के आंकड़ों को देखा जाए तो मारुति सियाज़ फेसलिफ्ट 3892 यूनिट, होंडा सिटी 3612 यूनिट और हुंडई वरना 3301 यूनिट के साथ टॉप पर रही। यहां तक कि फॉक्सवेगन वेंटो भी 480 यूनिट बिक्री के साथ टोयोटा यारिस से आगे रही।
यह भी पढें : ऐसी होगी फोर्ड की नई एसयूवी, जीप कंपास को देगी टक्कर