ऐसी ह ोगी फोर्ड की नई एसयूवी, जीप कंपास को देगी टक्कर
प्रकाशित: नवंबर 15, 2018 03:29 pm । sonny
- 27 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इन दिनों एक नई एसयूवी पर काम कर रही है। हाल ही में इस कार की तस्वीरें लीक हुई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कंपनी के ऑफ-रोड स्मॉल यूटिलिटी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल हो सकती है, इसे मार्च 2018 में दुनिया के सामने पेश किया गया था। इस कॉन्सेप्ट को बेबी ब्रोंको नाम दिया गया है।
लीक हुई तस्वीरों में कार के अगले और साइड वाले हिस्से की झलक देखने को मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह जीप कंपास को टक्कर देगी। फोर्ड और महिन्द्रा ने हाल ही में भारत में नई मिड-साइज एसयूवी लाने के लिए हाथ मिलाया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह 2020 तक आ सकती है।
दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत फोर्ड भारतीय कार बाजार के लिए मिड-साइज एसयूवी तैयार करेगी, जो महिन्द्रा के प्लेटफार्म पर बनेंगी। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मॉड्यूलर स्मॉल-कार प्लेटफार्म पर बनेगी, जो फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइवर सपोर्ट करेगी।
यह भी पढें :