• English
  • Login / Register

टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर वेरिएंट्स ई,एस,एस प्लस और वी के बारे में इन तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: जून 18, 2024 12:37 pm । भानुटोयोटा टाइजर

  • 171 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर को अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था जो कि मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज्ड वर्जन है। ये टोयोटा और मारुति की पार्टनरशिप का छठा शेयर्ड प्रोडक्ट है जो कि 5 वेरिएंट्स: ई,एस,एस प्लस,जी और वी में उपलब्ध है। इसके हर ​वेरिएंट में क्या कुछ दिया गया है खास? जानिए इन तस्वीरों के जरिए। 

टोयोटा टेजर ई

कीमत:

ई सीएनजी

7.74 लाख रुपये

8.71 लाख रुपये

इंजन:

1.2-लीटर पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

90 पीएस / 113 एनएम

77.5 पीएस / 98.5 एनएम

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल

टोयोटा टेजर के बेस वेरिएंट ई में पेट्रोल और सीएनजी दोनों पावरट्रेंस के ऑप्शंस दिए गए हैं। एंट्री लेवल वेरिएंट होने के नाते इसमें मल्टी रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट्स के बजाए हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई है और इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स ​नहीं दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां साइड फेंडर पर टर्न इंडिकेटर्स और इसमें ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स और ओआरवीएम्स दिए गए हैं। इसमें टॉप लाइन वेरिएंट के साइज के ही 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं और इस बेस वेरिएंट में अलॉय के बजाए व्हील कवर दिए गए हैं। रियर प्रोफाइल की बात करें तो टेजर के इस बेस वेरिएंट में शार्क फिन एंटीना और एलईडी टेललाइट्स दी गई है मगर कनेक्टेड एलईडी सेटअप नहीं दिया गया है। हालांकि इसमें रियर डिफॉगर दिया गया है मगर रियर वायपर वॉशर नहीं दिया गया है। 

बेस वेरिएंट होने के चलते टेजर ई में ड्युअल टोन ब्लैक और मरून इंटीरियर दिया गया है जिसमें डैशबोर्ड और डोर पर सिल्वर एसेंट्स दिए गए हैं। इसमें डोर ओपनिंग लिवर में क्रोम ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है और गियर लिवर में कॉन्ट्रास्ट कलर भी नहीं दिया गया है। टेजर के इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएमएस, और पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि इसमें ऑटोमैटिक एसी और ऑल 4 पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टोयोटा टेजर एस

कीमत:

एस

एस एएमटी

8.60 लाख रुपये

9.13 लाख रुपये

इंजन:

1.2-लीटर पेट्रोल

90 पीएस / 113 एनएम

5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी

टेजर के सेकंड बेस वेरिएंट एस के  लुक्स बेस वेरिएंट ई सेे मिलते जुलते हैं। हालांकि इसके साइड में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ओआरवीएम्स दिए गए हैं और ओआरवीएम्स पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें दिए गए ओआरवीएम्स इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग और एडजस्टेबल है। हालांकि इसमें व्हील कवर्स के साथ 16 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसका बैक पोर्शन ई वेरिएंट ही जैसा लगता है। 

एस वेरिएंट से अर्बन क्रूजर टेजर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड फोन कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा टेजर एस में बेस वेरिएंट वाले ही सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

टोयोटा टेजर एस प्लस

एस प्लस

एस प्लस एएमटी

8.99 लाख रुपये

9.53 लाख रुपये

इंजन:

1.2-लीटर पेट्रोल

90 पीएस / 113 एनएम

5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी

लोअर वेरिएंट्स ई और एस के मुकाबले मिड वेरिएंट एस प्लस के लुक्स काफी अलग है। इसके फ्रंट में एलईडी मल्टी रिफ्लेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके साइड में 16 इंच के ब्लैक पेंट वाले अलॉय व्हील्स​ दिए गए हैं। हालांकि इसके रियर में कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के बिना एलईडी टेललाइट्स दी गई है। 

इंटीरियर की बार करें तो टेजर एस प्लस इसके टेजर एस वेरिएंट जैसा ही है जिसमें ड्युअल टोन केबिन और 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। इसमें बाकी सारे फीचर्स और सेफ्टी किट एस वेरिएंट जैसे ही है। टेजर का प्लस वेरिएंट नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाला बेस्ट वेरिएंट है। 

टोयोटा टेजर जी

जी

जी ऑटोमैटिक

10.55 लाख रुपये

11.96 लाख रुपये

इंजन:

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

100 पीएस / 148 एनएम

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

टोयोटा टेजर का सेकंड टॉप वेरिएंट टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस एक एंट्री लेवल वेरिएंट भी है जिसमें 5 स्पीड एएमटी के बजाए 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ग्रियरबॉक्स दिया गया है। लुक्स की बात करें तो इसका फ्रंट और साइड प्रोफाइल एस प्लस वेरिएंट जैसा ही है। हालांकि इसके रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और रियर वायपर वॉशर दिए गए हैं। 

इंटीरियर की बात करें टेजर जी में क्रोम डोर हैंडल्स और सेंटर कंसोल के चारों ओर क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके केबिन में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में टीएफटी मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, रियर एसी वेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट फुटवेल लाइटिंग और स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। लोअर वेरिएंट्स के मुकाबले टेजर जी में 6 एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टोयोटा टेजर वी

वी

वी ऑटोमैटिक

11.47 लाख रुपये

12.88 लाख रुपये

इंजन:

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

100 पीएस / 148 एनएम

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

 टोयोटा टेजर के टॉप वेरिएंट वी में ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन और 16 इंच मशीन कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके बाकी के एक्सटीरियर का डिजाइन जी वेरिएंट जैसा ही है। इसमें फ्रंट और ओरआरवीएम्स पर कैमरा भी दिए गए हैं। 

इंटीरियर की बात करें तो इस फुल लोडेड वेरिएंट में 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आर्कमीज ट्यूंड 6 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। चूंकि इसमें क्रूज कंट्रोल का फीचर भी दिए गए हैं इसलिए इसमें लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील के राइट साइड में कुछ एक्सट्रा कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। टोयोटा ने इस वी वेरिएंट में ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और 360 डिग्री कैमरा का फीचर भी दिए गए हैं। 

मुकाबला

टोयोटा टेजर का सीधा मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स से है। इसके अलावा इसे किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience