टोयोटा टेजर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक: असल में कैसी है परफॉर्मेंस, जानिए यहां
प्रकाशित: जून 28, 2024 01:41 pm । भानु । टोयोटा टाइजर
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा टेजर को इस साल के शुरूआत में लॉन्च किया गया था जो कि मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज्ड वर्जन है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। हाल ही में हमनें टेजर के टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट को ड्राइव किया गया जिसकी परफॉर्मेंस का टेस्ट भी किया गया जिसके नतीजे इस प्रकार से है:
पावरट्रेन
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर में दो तरह के इंजन: 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। हमनें इसके 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का टेस्ट किया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर |
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
100 पीएस |
टॉर्क |
148 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल /6-स्पीड ऑटोमैटिक |
एक्सलरेशन टेस्ट
टेस्ट |
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर |
0-100 किलोमीटर प्रति घंटे |
10.98 सेकंड्स |
क्वार्टर माइल |
17.67 सेकंड्स at 127.17 किलोमीटर प्रति घंटे |
किकडाउन (20-80 किलोमीटर प्रति घंटे) |
6.64 सेकंड्स |
दावे के उलट टोयोटा टेजर टर्बो ऑटोमैकि को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 1 सेकंड ज्यादा लगे। क्वार्टर माइल की स्पीड पकड़ने में भी इसे थोड़ा समय लगा मगर 7 सेकंड में इसने 20 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर ली।
ब्रेकिंग टेस्ट
टेस्ट |
कवर किया गया डिस्टेंस |
100-0 किलोमीटर प्रति घंटे |
42.81 मीटर |
80-0 किलोमीटर प्रति घंटे |
26.97 मीटर |
टोयोटा टेजर में 16 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। मारुति फ्रॉन्क्स के मुकाबले ब्रेक लगाने के बाद ये पूरी तरह रुकने में थोड़ा ज्यादा डिस्टेंस लेती है। 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ब्रेक लगाने के बाद ये 1.5 मीटर और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ब्रेक अप्लाय करने के बाद ये आधा मीटर ज्यादा कवर करती है।
प्राइस और कंपेरिजन
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की कीमत 7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स से है। इसके अलावा इसे किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful