• English
  • Login / Register

टोयोटा टाइजर को इन एसेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए सभी की प्राइस लिस्ट

प्रकाशित: जून 20, 2024 02:55 pm । सोनूटोयोटा टाइजर

  • 518 Views
  • Write a कमेंट

एक्सटीरियर एसेसरीज में कई गार्निश और क्लेडिंग शामिल है, वहीं केबिन के लिए स्टाइल किट, फ्लोर मैट और सनशेड जैसे ऑप्शन मिलते हैं

Toyota Urban Cruiser Taisor Accessories With Prices

  • टोयोटा ने एक्सटीरियर के लिए गार्निश, स्पोइलर और डोर वाइजर जैसी एसेसरीज पेश की है।

  • केबिन को इंटीरियर स्टाइल किट, सीट कवर और विंडो सनशेड के साथ कस्टमाइज किया जा सकता है।

  • टोयोटा टाइजर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है।

  • नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है।

  • इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर को भारत में कुछ महीनों पहले लॉन्च किया गया था। यह मारुति फ्रॉन्क्स का री-बैज वर्जन है, इसमें मारुति कार वाले फीचर और पावरट्रेन दिए गए हैं। हालांकि इन दोनों क्रॉसओवर के डिजाइन में कुछ अंतर रखे गए हैं, इसके अलावा आप टाइजर को ऑफिशियल एसेसरीज के जरिए कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। यहां देखिए इसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज, और इनकी प्राइस लिस्टः

Toyota Taisor Accessories
Toyota Taisor Accessories Rear

एक्सटीरियर

एसेसरीज आइटम

प्राइस

फ्रंट ग्रिल गार्निश

1,640 रुपये

हेड लैंप गार्निश

640 रुपये

फ्रंट बंपर गार्निश

1,648रुपये से 1,898 रुपये

फ्रंट बंपर एक्सटेंडर

1,687 रुपये

डोर वाइजर

1,366 रुपये से 1,851 रुपये

ओआरवीएम गार्निश

234 रुपये

ओआरवीएम कवर

2,382 रुपये

व्हील आर्क गार्निश

718 रुपये

मड फ्लैप सेट

507 रुपये

बॉडी साइड मोल्डिंग

1,523 रुपये से 2,007 रुपये

साइड र्स्कटिंग

2,491 रुपये

रूफ स्पॉइलर

882 रुपये

रियर बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर

585 रुपये

रियर बंपर कॉर्नर गार्निश (ब्लैक ग्लोस + रेड)

609 रुपये

रियर बंपर एक्सटेंडर

2,007 रुपये

बॉडी कवर

1,785 रुपये से 3,124 रुपये

Toyota Taisor Accessories Side Profile

इंटीरियर

Toyota Taisor Accessories Interior
Toyota Taisor Accessories Seat Covers

एसेसरीज आइटम

प्राइस

इंटीरियर स्टाइल किट

5,851 रुपये

विंडो सनशेड (4 डोर)

1,044 रुपये

पडल लैंप

1,304 रुपये

स्पीकर

1,762 रुपये से 3,474 रुपये

फ्लोर मैट

1,526 रुपये से 3,937 रुपये

3डी बूट मैट

1,671 रुपये

डोर सिल गार्ड

1,671 रुपये

डोर सिल गार्ड (इल्लुमिनेटेड)

2,570 रुपये

सीट कवर

7,085रुपये से 7,890 रुपये

यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः प्राइस कंपेरिजन

इंजन और ट्रांसमिशन

Toyota Taisor

टाइजर कार में फ्रॉन्क्स वाले इंजन और ट्रांसमिशन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड + सीएनजी

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

90 पीएस

77.5 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

98.5 एनएम

148 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन vs किया सोनेट vs मारुति ब्रेजा : माइलेज कंपेरिजन

प्राइस और कंपेरिजन

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की कीमत 7.74 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स से है। इसके अलावा इसे किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टोयोटा टाइजर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vijay kumar
Jan 18, 2025, 12:32:28 PM

I want to sell my i10 era model of 2007

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience