Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा राव4 टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, क्या भारत में लॉन्च होगी ये एसयूवी कार?

प्रकाशित: फरवरी 24, 2021 10:47 am । सोनू
  • टोयोटा राव4 को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह कंपनी की पॉपुलर कार है, इसे भारत में लॉन्च करने की संभावनाएं हैं।
  • भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।
  • इंपोर्ट करके बेचने से यहां इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।

टोयोटा राव4 (Toyota RAV4) अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी की सबसे पॉपुलर कार है। हाल ही में इसे भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इस कार को यहां भी लॉन्च कर सकती है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है, जिसके चलते यहां इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी टोयोटा राव4 को कवर को ढ़का हुआ नहीं था, जिससे इसके डिजाइन की साफ देखने को मिली है। इसका डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल जैसा ही है। होमोग्लोशन प्रोसेस से बचने के लिए कंपनी भारत में इसकी सीमित ही यूनिट मंगवाएगी। इस नियम के तहत एक कंपनी एक साल में केवल 2500 यूनिट ही इंपोर्ट कर सकती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी इस टोयोटा कार के साइड में हाइब्रिड बैजिंग भी दी गई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड का ऑप्शन भी मिलता है। भारत में इसमें कैमरी की तरह 2.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। इसका पावर आउटपुट 219 पीएस हो सकता है। इंजन के साथ इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इसका माइलेज करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब होगा।

टोयोटा राव4 की लंबाई 4.6 मीटर और व्हीलबेस 2690 मिलीमीटर है। इसे टोयोटा के लेटेस्ट टीएनजीए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। अमेरिका में इसकी प्राइस भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 28 लाख रुपये है। इसका कंपेरिजन हुंडई ट्यूसॉन और जीप कंपास से हो सकता है।

भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा, ऐसे में यहां इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। भारत में इसे 2021 में ही लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट : जानिए क्या है इनमें अंतर

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 5254 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

P
priyaganesh somasundaram
Feb 24, 2021, 9:43:19 PM

given an information new model with advance features car to the costumer

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत