Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा हुई बीएस6 इंजन से लैस, जानिए पहले से कितनी महंगी हुई ये कार

प्रकाशित: जनवरी 06, 2020 01:49 pm । भानुटोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020
  • 2.7 लीटर बीएस6 पेट्रोल और 2.4 लीटर बीएस6 डीज़ल इंजन से लैस ​हुई ये कार
  • दोनों इंजन के साथ मिलेगा मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प
  • अब नहीं मिलेगा इसमें 2.8 लीटर डीज़ल ऑटोमैटिक
  • इनोव क्रिस्टा में अब स्टैंडर्ड मिलेंगे स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल जैसे सेफ्टी फीचर्स
  • 15.36 लाख से 22.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच हुई इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस
  • डीज़ल वेरिएंट की प्राइस 16.79 लाख रुपये से 24.06 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हुई

टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) ने अपनी पॉपुलर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। हालांकि इससे कार की कीमत करीब 1.32 लाख रुपये तक बढ़ गई है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की नई कीमत 15.36 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की रेट 24.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद पहली कार है जिसे बीएस6 अपडेट मिला है। इस 7-सीटर कार में 2.7 लीटर बीएस6 पेट्रोल और 2.4 लीटर बीएस6 डीज़ल इंजन दिए गए हैं। इन इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। बीएस6 नॉर्म्स (BS-6 Norms) पर अपग्रेड करने के चलते कंपनी ने इसके पावरफुल 2.8 लीटर डीज़ल-ऑटोमैटिक वेरिएंट को बंद कर दिया है। अब इस कार में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल जैसे फीचर्स हर वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महिन्द्रा मराजो को मिला बीएस6 सर्टिफिकेट, जल्द होगी लॉन्च

इनोवा क्रिस्टा बीएस6 की एक्स-शोरूम दिल्ली प्राइस इस प्रकार है :-

पेट्रोल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

जीएक्स 7-सीटर/8-सीटर

14.93 लाख रुपये/ 14.98 लाख रुपये

15.36 लाख रुपये/ 15.41 लाख रुपये

43,000

जीएक्स ऑटोमैटिक 7-सीटर/8-सीटर

16.15 लाख रुपये/ 16.20 लाख रुपये

16.58 लाख रुपये/ 16.63 लाख रुपये

43,000

वीएक्स

18.07 लाख रुपये

18.70 लाख रुपये

63,000

वीएक्स ट्यूरिंग स्पोर्ट

18.92 लाख रुपये

19.23 लाख रुपये

31,000

जेडएक्स ऑटोमैटिक

21.03 लाख रुपये

21.34 लाख रुपये

31,000

जेडएक्स ऑटोमैटिक ट्यूरिंग स्पोर्ट

21.71 लाख रुपये

22.02 लाख रुपये

31,000

डीज़ल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

जी+ 7-सीटर/8-सीटर

15.67 लाख रुपये/ 15.72 लाख रुपये

16.79 लाख रुपये/ 16.84 लाख रुपये

1.12 लाख रुपये

जीएक्स 7-सीटर/8-सीटर

16.05 लाख रुपये/ 16.10 लाख रुपये

17.17 लाख रुपये/ 17.22 लाख रुपये

1.12 लाख रुपये

जीएक्स ऑटोमैटिक 7-सीटर/8-सीटर

17.46 लाख रुपये/ 17.51 लाख रुपये (2.8-लीटर)

18.17 लाख रुपये/ 18.22 लाख रुपये

71,000

वीएक्स 7-सीटर/8-सीटर

19.27 लाख रुपये/ 19.32 लाख रुपये

20.59 लाख रुपये/ 20.64 लाख रुपये

1.32 लाख रुपये

वीएक्स ट्यूरिंग स्पोर्ट

20.97 लाख रुपये

21.97 लाख रुपये

1 लाख रुपये

जेडएक्स

21.13 लाख रुपये

22.13 लाख रुपये

1 लाख रुपये

जेडएक्स ऑटोमैटिक

22.43 लाख रुपये (2.8-लीटर)

23.02 लाख रुपये

59,000

जेडएक्स ऑटोमैटिक ट्यूरिंग स्पोर्ट

23.47 लाख रुपये (2.8-लीटर)

24.06 लाख रुपये

59,000

इनोवा क्रिस्टा के जीएक्स (GX) और जेडएक्स (ZX) डीज़ल-ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस मैनुअल वेरिएंट की तुलना में कम बढ़ी है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले ऑटोमैटिक का विकल्प इसके पावरफुल 2.8 लीटर डीज़ल इंजन के साथ मिलता था जो अब 2.4 लीटर इंजन के साथ दिया गया है।

इच्छुक ग्राहक बीएस6 इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा को टोयोटा डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। कंपनी के अनुसार यह प्राइस सीमित समय के लिए मान्य होगी, यानी कुछ समय बाद इसकी कीमतें फिर से बढ़ जाएंगी। बीएस6 इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा फरवरी 2020 तक टोयोटा शोरूम पर उपलब्ध हो जाएंगी।

इस 7-सीटर एमपीवी कार के कंपेरिज़न में सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। हालांकि कई मामलों में इसकी टक्कर मारुति सुज़ुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga), टाटा हैक्सा (Tata Hexa) और महिंद्रा मराज़ो (Mahindra Marazzo) जैसी पॉपुलर कारों से है। जल्द ही इस कार का कंपेरिजन टाटा ग्रेविटास ( Tata Gravitas) और 7-सीटर एमजी हेक्टर (MG Hector) जैसी अपकमिंग कारों से भी होगा।

साथ ही पढ़ें: महिन्द्रा एक्सयूवी500 बीएस6 की नई जानकारियां हुईं लीक

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 294 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत