• English
  • Login / Register

टोयोटा इंडिया ने लेफ्ट-हैंड-ड्राइव बेल्टा सेडान का प्रोडक्शन किया शुरू, विदेशों में होगी एक्सपोर्ट

प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2021 05:41 pm । सोनू

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

सियाज बेस्ड इस सेडान कार को भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

  • टोयोटा बेल्टा सियाज का रि-बैज वर्जन है। यह बलेनो के रिबैज वर्जन ग्लैंजा की तरह ही है।
  • इसमें सियाज वाला 105पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
  • इसकी प्राइस सियाज के बराबर हो सकती है, हालांकि इसका स्टैंडर्ड वारंटी पीरियड इससे ज्यादा होगा।

टोयोटा बैजिंग वाली मारुति सियाज की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुए है, जिन्हें देखकर लग रहा है कि मारुति ने टोयोटा बेल्टा सेडान का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कैमरे में इसका लेफ्ट-हैंड-ड्राइव वर्जन कैद हुआ है जिसे कंपनी विदेशों में एक्सपोर्ट करेगी।

तस्वीरों पर गौर करें तो मारुति सियाज और टोयोटा बेल्टा में कंपनी के लोगों को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा और मारुति के बीच एक जॉइंट वेंचर हुआ है जिसके तहत दोनों कंपनियां अपनी कारों को एक दूसरे के साथ शेयर करेंगी। इस जॉइंट वेंचर के तहत बलेनो बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा और विटारा ब्रेजा बेस्ड अर्बन क्रूजर को पहले ही पेश किया जा चुका है। टोयोटा बेल्टा की बात करें तो इसकी ग्रिल, हेडलैंप, बंपर, अलॉय व्हील और टेललैंप जैसे सभी डिजाइन एलिमेंट्स मारुति सियाज वाले ही हैं।

इसका इंटीरियर भी सियाज जैसा ही हो सकता है। सियाज के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज थीम दी गई है। टोयोटा बेल्टा में सियाज वाली फीचर लिस्ट मिलेगी जिनमें ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर शामिल होंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (केवल एटी) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

बेल्टा कार में सियाज वाला 105पीएस/138एनएम 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

भारत में टोयोटा बेल्टा की प्राइस सियाज के बराबर रखी जा सकती है। सियाज कार की कीमत 8.72 लाख से 11.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। बेल्टा को कंपनी बंद हो चुकी यारिस की जगह उतारेगी। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन होंडा सिटी, हुंडई वरना, स्कोडा रैपिड और फोक्सवैगन वेंटो से होगा।

यह भी पढ़ें : भारत में टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक को लॉन्च करने पर हो रहा विचार, इसुजु डी मैक्स वी क्रॉस को दे सकता है कड़ी टक्कर

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience