Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा हाइलक्स भारत में टीवीसी एड शूट के दौरान हुई स्पॉट, जनवरी में होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2021 06:45 pm । भानुटोयोटा हाइलक्स

अपकमिंग टोयोटा हाइलक्स को लॉन्च से पहले टीवीसी एड शूट के दौरान स्पॉट किया गया है। ये लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक बिना किसी कवर के स्पॉट किया गया है जिसे जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ये ट्रक दिवाली 2021 तक लॉन्च किया जाना था।

हाइलक्स पिकअप को इनोवा ​क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि,लोडिंग बे होने के चलते ये पिकअप इन दोनों कारों से लंबा है। फोटोज को देखें तो ये बिल्कुल भारत के पड़ोसी देशों में बिक रहे मॉडल जैसा है। इसमें दिए गए एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, बाई-बीम एलईडी हेडलैंप, बड़ी ग्रिल के लिए क्रोम सराउंड और रूफ माउंटेड एंटीना बिल्कुल वैसे ही नजर आ रहे हैं जो थाईलैंड और दूसरे साउथ एशियन मार्केट्स में बिक रहे मॉडल में दिए गए हैं।

इसके साइड प्रोफाइल को देखें तो दमदार लुक देने के लिए यहां काफी हैवी व्हील आर्क क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है और इसमें फॉर्च्यूनर की तरह 18 इंच के अलॉय व्हील ​भी दिए गए हैं। इसके अलावा रियर प्रोफाइल में क्रोम डीटेल्ड रियर बंपर,3 शेप्ड एलईडी टेल लाइट्स,और बूट लिड माउंटेड स्टॉप लैंप्स दिए गए हैं।

हाइल्क्स किसी कस्टमाइज्ड व्हीकल जैसा भी लग रहा है जिसमें फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्टेप, डोर क्लैडिंग, सनशेड, फेंडर-माउंटेड ब्लाइंड-स्पॉट मिरर और एक रोलबार दिया गया है। इसके अलावा टोयोटा इस पिकअप के साथ कई तरह की एसेसरीज की पेशकश भी करेगी जिनमें कुछ ऑफ रोडिंग के लिए तो कुछ बेहतर स्टाइलिंग के लिए दी जाएगी।

इस कार के केबिन की तो कोई फोटो सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है इसमें काफी सारे एलिमेंट्स इनोवा और फॉर्च्यूनर से लिए जा सकते हैं। हाइलक्स को दो वेरिएंट्स हाइलक्स और हाइलक्स रेवो में पेश किया जा सकता है। जहां दोनों में से हाइलक्स वेरिएंट ज्यादा प्रीमियम साबित होगा। इसी तरह इसुजु ने भी डी मैक्स वी क्रॉस और बेसिक हाइलेंडर को लॉन्च करते हुए भी दिखाई थी।

टोयोटा के इस लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल और पावर्ड ड्राइर सीट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

टोयोटा हीलक्स में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर वाले 2.4-लीटर डीजल इंजन (150 पीएस) और 2.8-लीटर डीजल (204 पीएस) दिए जा सकते हैं। इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं।

टोयोटा इनोवा वाले इंजन के साथ इसके लोअर वेरिएंट्स 2 व्हील ड्राइव सिस्टम में पेश किए जा सकते हैं। वहीं बड़ी कैपेसिटी वाले इंजन के साथ कंपनी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दे सकती है। ​यदि इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया तो इसके साथ ही ट्रेक्शन कंट्रोल,हाई (एच4) और लो (एल4) रेंज, और एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस और हाई-लैंडर से जुड़ी पांच खास बातों में बारे में जानिए यहां

भारत में टोयोटा हाइलक्स की प्राइस 20 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला इसुजु डी-मैक्स से होगा, जिसकी प्राइस 18.31 लाख रुपए से 25.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ें:तस्वीरों के जरिये डालिए अपकमिंग टोयोटा हाइलक्स पिकअप पर एक नज़र

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 716 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा हाइलक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा हाइलक्स

ट्रेंडिंगपिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत