• English
  • Login / Register

2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस और हाई-लैंडर से जुड़ी पांच खास बातों में बारे में जानिए यहां

प्रकाशित: मई 11, 2021 01:22 pm । स्तुतिइसुज़ु डी-मैक्स

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

Isuzu D-Max

इसुजु ने डी-मैक्स पिकअप का बीएस6 वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पिछले साल बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के चलते बंद कर दिया था। इसमें नया 1.9-लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया गया है। लाइफ स्टाइल पिकप ट्रक डी-मैक्स दो वेरिएंट्स वी-क्रॉस और हाई-लैंडर में उपलब्ध है जिनमें से हाई-लैंडर इसका बेस वेरिएंट है। भारत में इस गाड़ी की प्राइस 16.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम तमिल नाडू) से शुरू होती है।  यदि आप भी नई डी-मैक्स वी-क्रॉस को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस गाड़ी से जुड़ी 10 बातों के बारे में जरूर जान लें:-

1. काफी महंगी गाड़ी

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

स्टैंडर्ड 4x4

16.54 लाख रुपए 

-

-

हाई-लैंडर 4X2 मैनुअल 

-

16.98 लाख रुपए

-

वी-क्रॉस ज़ेड एटी 4X2

-

19.98  लाख रुपए

-

वी-क्रॉस ज़ेड मैनुअल 4X4

18.06 लाख रुपए

20.98 लाख रुपए

2.92 लाख रुपए

ज़ेड प्रेस्टीज 4X4 एटी 

  19.99 लाख रुपए

24.49 लाख रुपए

Rs 4.50 लाख रुपए

2021 इसुजु डी-मैक्स की प्राइस 16.98 लाख रुपए से शुरू होकर 24.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम तमिल नाडु) तक जाती है। इस गाड़ी की कीमत बीएस4 मॉडल के मुकाबले 2.92 लाख रुपए से 4.50 लाख रुपए ज्यादा है। हालांकि, इसकी शुरूआती प्राइस में केवल 44,000 रुपए का ही इज़ाफा हुआ है। 

2. नए वेरिएंट्स शामिल 

Isuzu D-Max

डी-मैक्स में नए वेरिएंट के तौर पर अब ज्यादा अफोर्डेबल वी-क्रॉस 4X2 ऑटोमेटिक और हाई-लैंडर 4X2 मैनुअल को शामिल किया गया है। 

3. नया हाई-लैंडर वेरिएंट  

डी-मैक्स पिकअप व्हीकल में नया बेस वेरिएंट हाई-लैंडर शामिल किया गया है। यह नया एंट्री लेवल वेरिएंट है जिसमें वी-क्रॉस वेरिएंट वाले फीचर्स नहीं मिलते हैं। इसमें वी-क्रॉस वाला 1.9-लीटर इंजन दिया गया है, लेकिन इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4X2 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है।

Isuzu D-Max

4. नए हाई-लैंडर वेरिएंट में मिलने वाले बेसिक फीचर्स

बेस वेरिएंट होने के नाते इसमें कई बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में मैनुअल एसी, कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील, हैलोजन हेडलैंप, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंट्रल लॉकिंग, 6-वे मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आईएसओफिक्स एंकर और तीन यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।  

Isuzu D-Max

5. वी-क्रॉस में मिलते हैं पहले वाले ही फीचर्स 

वी-क्रॉस की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें अब भी बाय-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स और टेललाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, फ्रंट फॉग लैंप्स, शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4-व्हील-ड्राइव नॉब, कीलैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 8 स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।   

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल डिसेंट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा और आईएसओफिक्स एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

6. ज्यादा पावरफुल इंजन 

इसके बीएस4 वर्जन में 2.4-लीटर और 1.9-लीटर इंजन दिए गए थे। कंपनी इसके 2.4-लीटर डीजल इंजन (134 पीएस/ 320 एनएम) को पहले ही बंद कर चुकी है, वहीं अब इसके 1.9-लीटर इंजन को बीएस6 अपडेट देकर इसमें फिर से पेश किया गया है। यह इंजन अब 163 पीएस और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जो बीएस4 वर्जन के मुकाबले 13 पीएस की ज्यादा पावर और 10 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। 

Isuzu D-Max

7. पहली बार 4x2 ड्राइवट्रेन और 1.9-लीटर डीजल मैनुअल का ऑप्शन मिला

नई इसुजु डी-मैक्स में 1.9-लीटर इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ दिए हैं। वहीं, इसके बीएस4 वर्जन में इस इंजन के साथ 6-स्पीड एटी स्टैंडर्ड मिलता था।

इसमें 4x2 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन पहली बार दिया गया है। यह दोनों ही ड्राइवट्रेन ऑप्शन इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलते हैं। वहीं, इसके बीएस4 वर्जन में 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई थी।

Isuzu D-Max

यह भी पढ़ें : बीएस6 इसुजु एमयू-एक्स एसयूवी हुई लॉन्च, कीमत 33.23 लाख रुपये से शुरू

8. नए कलर ऑप्शन 

2021 इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस कार कुल 8 कलर ऑप्शन ब्लू (न्यू), रेड (न्यू), सिल्की व्हाइट पर्ल, सफायर ब्लू, ग्रे (न्यू), सिल्वर, ब्लैक एन्ड सॉलिड व्हाइट में उपलब्ध है। हाई-लैंडर वेरिएंट में सिल्की व्हाइट पर्ल शेड को छोड़कर वी-क्रॉस वाले ही सारे कलर ऑप्शंस मिलते हैं।

Isuzu D-Max

9. पांच बूट ऑप्शन 

इस पिकअप व्हीकल के हाई-लैंडर और वी-क्रॉस दोनों वेरिएंट में पांच अलग-अलग बूट ऑप्शन रेगुलर बेड लाइनर, डी-बॉक्स स्पॉइलर के साथ, कवर्ड हार्ड लिड, स्पोर्ट्स बार और कैनोपी दिए गए हैं। आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार कवर या फिर ओपन में चुन सकते हैं।  

10. भारत का एकमात्र लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक 

वर्तमान में भारत में इसुजु डी-मैक्स के मुकाबले में कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। इससे पहले इसके मुकाबले में टाटा ज़ेन्न और महिंद्रा स्कॉर्पियो गेटअवे जैसी गाड़ियां मौजूद थीं।

यह भी देखें: इसुजु डी-मैक्स ऑन रोड प्रास

was this article helpful ?

इसुज़ु डी-मैक्स पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on इसुज़ु डी-मैक्स

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग पिकअप ट्रक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience