टोयोटा फॉर्च्यूनर ने 3 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार
टोयोटा की पॉपुलर एसयूवी कार फॉर्च्यूनर ने 3 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया है। यह उपलब्धि 2009 में लॉन्च हुई फॉर्च्यूनर और 2021 में लॉन्च हुई फॉर्च्यूनर लेजेंडर ने मिलकर हासिल की है। सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों की तुलना में फॉर्च्यूनर की पॉपुलेरिटी ग्राहकों के बीच काफी बनी हुई है। टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
फॉर्च्यूनर ग्राहकों की पॉपुलर चॉइस क्यों है?
टोयोटा फॉर्च्यूनर प्रीमियम एसयूवी भारत में लोगों की पॉपुलर चॉइस बनी हुई है जो इसकी उपलब्धि से भी साफ पता चलती है। इसकी डिजाइन काफी बोल्ड और अग्रेसिव है जिससे इसे अच्छी रोड प्रजेंस मिलती है। इसकी एक और खासियत कम मेंटेनेंस कॉस्ट और अच्छी विश्वसनीयता भी है।
फॉर्च्यूनर फिलहाल अपने सेकंड जनरेशन अवतार में है। इसकी लंबाई 5 मीटर है और राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसकी ग्राउंड क्लियरेंस काफी ज्यादा है और यह अच्छी 4x4 ऑफ-रोडर कार भी है, फॉर्च्यूनर गाड़ी सिटी में चलाने के हिसाब से और ऑफ-रोड एडवेंचर दोनों के लिए बेहद अच्छी है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर के ज्यादा प्रीमियम वर्जन फॉर्च्यूनर लेजेंडर को 2021 में लॉन्च किया गया था। इसकी एक्सटीरियर डिजाइन बेहद प्रीमियम है और इसका फ्रंट लुक लेक्सस कारों जैसा है। राइडिंग के लिए इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। केबिन के अंदर इसमें प्रीमियम मैरून और ब्लैक कलर थीम दी गई है जो इसे स्पोर्टी वाइब देती है।
फॉर्च्यूनर एसयूवी कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर एसी वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) और 11-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में वायरलेस फ़ोन चार्जर, जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) जैसे फीचर भी मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
स्टैंडर्ड टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर में एक जैसा डीजल इंजन दिया गया है। जबकि, स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है :-
इंजन |
2.8-लीटर डीजल |
2.7- लीटर पेट्रोल (केवल फॉर्च्यूनर) |
पावर |
204 पीएस |
166 पीएस |
टॉर्क |
420 एनएम (एमटी) / 500 एनएम (एटी) |
245 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) / 4-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) |
रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) |
*एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लेजेंडर एसयूवी कार की कीमत कुछ इस प्रकार है :-
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
35.37 लाख रुपये से 51.94 लाख रुपये |
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर |
44.11 लाख रुपये से लाख रुपये 48.09 लाख रुपये |
*सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर का मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन, और स्कोडा कोडिएक से है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग एमजी मैजेस्टर से भी रहेगा।