Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा ही तैयार करेगी क्रेटा के मुकाबले में लाई जाने वाली मिड साइज एसयूवी, मारुति को भी करेगी सप्लाय

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2022 11:09 am । सोनू

टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप के तहत अगस्त 2022 तक एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार को पेश किया जाना है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि दोनों ब्रांड के लिए इस अपकमिंग कार की मैन्युफैक्चरिंग टोयोटा कंपनी करेगी।

हुंडई क्रेटा के कंपेरिजन में आने वाली इस एसयूवी कार का प्रोडक्शन टोयोटा के बैंगलुरु स्थित प्लांट में होगा। वर्तमान में मारुति और टोयोटा पार्टनरशिप के तहत आने वाली बलेनो बेस्ड ग्लैंजा और विटारा ब्रेजा बेस्ड अर्बन क्रूजर की मैन्युफैक्चरिंग मारुति कंपनी कर रही है।

टोयोटा ने हाल ही में एक कैंपेन लॉन्च किया है जिसमें कंपनी ने नई एसयूवी कार में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलने के संकेत दिए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध यारिस क्रॉस हाइब्रिड वाले पावरट्रेन दिए जा सकते हैं। यारिस क्रॉस में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, एक बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो ऑटोमेटिक हाइब्रिड और प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच होती है। इस सेटअप से इस कार का माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। एसयूवी कार को अफोर्डेबल रखने के लिए कंपनी इसका बिना इलेक्ट्रिक कंपोनेंट वाला केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल भी पेश कर सकती है।

इस एसयूवी कार को टोयोटा और मारुति दोनों कंपनियों की बैजिंग के साथ उतारा जाएगा और इनकी एक्सटीरियर डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। इन दोनों वर्जन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टोयोटा बैजिंग वाली एसयूवी से जून में पर्दा उठेगा और इसे पहले लॉन्च किया जाएगा। इनकी फीचर करीब-करीब एक जैसी होगी और इनके इंटीरियर डिजाइन में भी काफी समानताएं रहेंगी।

अपकमिंग टोयोटा और मारुति एसयूवी को अग्रेसिव प्राइस पर पेश किया जा सकता है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3780 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत