पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: नवंबर 27, 2023 11:04 am । सोनू । फॉक्स वेगन टाइगन
- 199 Views
- Write a कमेंट
नवंबर के मध्य में हमने दो फोक्सवैगन कारों के नए स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च होते देखे और इसी दौरान हुंडई ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी एक एसयूवी कार के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाया। बीते सप्ताह हमनें कुछ नई इलेक्ट्रिक कारों को टेस्टिंग के दौरान भी देखा। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः
फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस स्पेशल एडिशन लॉन्च
फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस का नया स्पेशल एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च हुआ है, जिसे साउंड एडिशन नाम दिया गया है। इस नए एडिशन के एक्सटीरियर में कई अपडेट किए गए हैं जिनमें दोनों मॉडल के बाहर ग्राफिक्स और स्टीकर, और बेहतर साउंड सिस्टम शामिल है। इनकी फीचर लिस्ट रेगुलर मॉडल जैसी ही है।
हुंडई की दिव्यांगों के लिए नई पहल
हुंडई ने भारत में समर्थ कैंपेन लॉन्च किया है, जिसके तहत कंपनी दिव्यांगों के लिए अपने शोरूम को ज्यादा सुविधाजनक बनाएगी। इसके अलावा कंपनी उनके लिए कुछ ऑफिशियल एसेसरीज भी तैयार करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह मोबिस के साथ मिलकर दिव्यांगों के लिए स्वाइवल सीटें तैयार करेगी जिससे कारें उनके लिए ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनेंगी और दिव्यांगों को कार का इस्तेमाल करने के लिए दूसरों पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
टोयोटा लगाएगी भारत में तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
टोयोटा ने कनार्टक सरकार से भारत अपना नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए एक एमओयू साइन किया है। यह टोयोटा का कर्नाटक में तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा।
टेस्ला इंडिया प्लान अपडेट
टेस्ला मोटर्स के भारत में आने में देरी की बड़ी वजह आयात शुल्क है। हालांकि अब कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार 5 साल तक टेस्ला को टैक्स छूट देने के लिए तैयार हो गई है, लेकिन कंपनी को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना होगा।
हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा
हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठ गया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी सारे बदलाव किए गए हैं। नई ट्यूसॉन को 2024 की शुरुआत में यूरोपियन मार्केट में पेश किया जाएगा और भारत में ये उसी साल के आखिर में लॉन्च हो सकती है।
पिछले सप्ताह टेस्टिंग के दौरान दिखी कारें
पिछले सप्ताह हमनें मारुति, महिंद्रा और टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा। मारुति ईवीएक्स को चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होते देखा गया तो वहीं टाटा कर्व ईवी को सड़क पर टेस्ट करते देखा गया था। महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 को नए डिजाइन के साथ देखा गया था जबकि एक्सयूवी.ई9 के केबिन की फोटो इंटरनेट पर पहली बार लीक हुई।
0 out ऑफ 0 found this helpful