टाटा कर्व एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: नवंबर 22, 2023 02:05 pm । सोनू । टाटा कर्व ईवी
- 598 Views
- Write a कमेंट
इसमें टाटा कर्व कॉन्सेप्ट जैसी ही एंगुलर एलईडी टेललाइट और टेलगेट डिजाइन दी गई है
-
टाटा कर्व ईवी को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
-
कर्व एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
-
इसके आईसीई पावर्ड वर्जन में नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
-
इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
-
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
टाटा कर्व ईवी को भारत में 2024 में लॉन्च किया जाएगा और उससे पहले ये अपकमिंग कार कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है। हाल ही में टाटा कर्व को फिर से टेस्ट करते देखा गया है और इस बार इसके पीछे वाले हिस्से की झलक कैमरे में कैद हुई है।
कॉन्सेप्ट जैसी आ रही है नजर
टाटा कर्व का पीछे का डिजाइन ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुए इसके कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही नजर आ रहा है। इसमें कवर के नीचे एंगुलर एलईडी टेललाइट देखी जा सकती है और इसकी कूपे रूफलाइन और ऊंचे टेलगेट को फोटो से आराम से समझा जा सकता है। इससे पहले टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा कर्व में फ्लश-टायप डोर हैंडल की झलक देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 (एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक) फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2024 में हो सकती है लॉन्च
कुछ समय पहले कर्व की फ्रंट प्रोफाइल भी कैमरे में कैद हुई थी जिसके अनुसार इसमें नई टाटा नेक्सन की तरह स्प्लिट और वर्टिकल हेडलाइट सेटअप मिलेगा। साइड प्रोफाइल में इसमें एयरोडायनामिक स्टाइल अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
केबिन
टाटा कर्व के प्रोडक्शन मॉडल के केबिन की झलक देखने के लिए हमें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, हालांकि हाल ही में आई नई टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर और टाटा सफारी को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें भी इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
टाटा कर्व के फीचर की बात करें तो कंपनी इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दे सकती है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस अपकमिंग टाटा कार में छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। टाटा कर्व कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं।
पावरट्रेन
कर्व ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी फुल चार्ज में ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
टाटा कर्व के आईसीई वर्जन में नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसका पावर आउटपुट 125पीएस और 225एनएम होगा। इसके ट्रांसमिशन की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन पर इन पांच सेलिब्रिटीज ने खरीदी 14 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगी कार
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
टाटा कर्व ईवी की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है जबकि इस कूपे एसयूवी के आईसीई पावर्ड वर्जन की प्राइस 10.5 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कर्व ईवी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा, वहीं आईसीई वर्जन की टक्कर मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से होगा।