मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी फिर कैमरे में हुई कैदः चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होते आई नजर, 2025 तक होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 23, 2023 10:51 am । सोनू । मारुति ई विटारा
- 452 Views
- Write a कमेंट
मारुति ईवीएक्स भारत में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और ये एमजी जेडएस ईवी व हुंडई कोना को टक्कर देगी
- मारुति ईवीएक्स को ईवी चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होते देखा गया है।
- टेस्टिंग मॉडल को कवर से ढका हुआ था।
- ईवीएक्स में 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक होगी।
- इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2023 में एक कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर शोकेस किया गया था। अब कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल पर काम कर रही है और भारत में इसकी पिछले काफी समय से टेस्टिंग चल रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी ईवीएक्स के टेस्टिंग मॉडल को फिर से कैमरे में कैद किया गया है।
क्या आया नजर?
मारुति ईवीएक्स को चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज होते देखा गया है, हालांकि यह पूरी तरह से कवर से ढकी हुई थी। टेस्टिंग मॉडल में 10-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए थे और इसके टेलगेट को देखकर ऐसा लगा था कि इसके प्रोडक्शन मॉडल में इसे बदला जा सकता है। इसके फ्रंट प्रोफाइल की भी हल्की सी झलक देखने को मिली है जिसमें इसका एक हेडलाइट सेटअप नजर आया है। इससे पहले नजर आए मॉडल से यह पता चला था कि मारुति सुजुकी ईवीएक्स में 360 डिग्री कैमरा फीचर भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
कैसा होगा केबिन?
भारत आने वाली मारुति ईवीएक्स के केबिन की फोटो अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि जापान में जरूर कंपनी ने इसके केबिन से पर्दा उठाया था। इसके केबिन में इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), वर्टिकल एसी वेंट, यॉक स्टाइल 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ड्राइव मोड सिलेक्टर के लिए एक रोटरी डायल दिया गया था।
बैटरी पैक और रेंज
मारुति ने ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी के परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन की ज्यादा जानकारी अभी तक साझा नहीं की है, हालांकि कंपनी ने यह जरूर कहा है कि इसमें 60केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगाा और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक होगी। मारुति ने यह भी कंफर्म किया है कि ईवीएक्स में ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के लिए ड्यूल-मोटर सेटअप भी दिया जाएगा।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और अपकमिंग टाटा कर्व ईवी से रहेगा। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: किआ ईवी6 फास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने में लेती है कितना समय, जानिए यहां