टाटा पंच फेसलिफ्ट में मिल सकते हैं पंच ईवी वाले ये सात फीचर, आप भी डालिए एक नजर
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन 'पंच ईवी' से हाल ही में पर्दा उठा था। टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के अलावा लुक्स और फीचर्स के मामले में कई नए अपडेट दिए गए हैं। अनुमान है कि पंच ईवी में किए गए बदलाव फेसलिफ्ट टाटा पंच कार में भी नज़र आ सकते हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः
नया फ्रंट लुक
टाटा की दूसरी फेसलिफ्ट एसयूवी कारों (नेक्सन, सफारी और हैरियर) की तरह पंच फेसलिफ्ट में भी नया फ्रंट लुक देखने को मिल सकता है। इसका फ्रंट लुक काफी हद तक पंच ईवी से इंस्पायर्ड होगा। आगे की तरफ इसमें नई कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, नए डिज़ाइन के बंपर के साथ नई हेडलाइट हाउसिंग और ज्यादा दमदार स्किड प्लेट दी जाएगी। पंच ईवी के मुकाबले फेसलिफ्ट टाटा पंच कार में ब्लैक कलर की ग्रिल दी जा सकती है। इस माइक्रो एसयूवी कार की साइड और रियर प्रोफाइल पंच ईवी जैसी ही होगी। अनुमान है कि इसमें नए डिज़ाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
बड़ी टचस्क्रीन यूनिट
फेसलिफ्ट टाटा पंच में पंच इलेक्ट्रिक और टाटा नेक्सन की तरह नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलैस कनेक्टिविटी दी जाएगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें पतली बेज़ल स्क्रीन नहीं मिलेगी जो नेक्सन के टॉप वेरिएंट के साथ मिलती है।
वर्तमान में टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है। इसका इंटरफेस मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में काफी पुराना है।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
मौजूदा टाटा पंच में 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। अनुमान है कि नई पंच कार में हाल ही में अपडेटेड टाटा कारों और पंच ईवी की तरह नई 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। इस ड्राइवर डिस्प्ले को इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ सिंक किया जा सकता है और यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के जरिए मैप्स को भी डिस्प्ले करती है।
यह भी पढ़ें: रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्च: मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर, कीमत भी हुई कम
6 एयरबैग स्टैंडर्ड
अनुमान है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं। टाटा पंच ईवी में ही केवल छह स्टैंडर्ड नहीं दिए गए हैं, बल्कि इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई एक्सटर में भी छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं।
360-डिग्री कैमरा
टाटा पंच फेसलिफ्ट में पंच ईवी वाला सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है। इस माइक्रो एसयूवी के मौजूदा वर्जन में रियरव्यू कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
नई टाटा पंच में पंच ईवी वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती हैं। यदि टाटा अपनी 2024 पंच कार में यह फीचर शामिल करती है तो यह सेगमेंट की पहली माइक्रो एसयूवी कार बन जाएगी जिसमें यह फीचर मिलेगा।
एयर प्यूरीफायर
पंच फेसलिफ्ट में बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर फीचर दिया जा सकता है। टाटा के मौजूदा लाइनअप की कारों अल्ट्रोज़, नेक्सन, नेक्सन ईवी और सफारी में भी एयर प्यूरीफायर फीचर मिलता है। नेक्सन एसयूवी की तरह इसमें भी इस फीचर के तहत सेंट्रल स्क्रीन पर एक्यूआई रीडिंग मिलेगी।
टाटा पंच ईवी वाले यह सात फीचर्स 2024 टाटा पंच कार में भी शामिल किए जा सकते हैं। अनुमान है कि टाटा पंच फेसलिफ्ट को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस नए फीचर्स के चलते थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर से रहेगा, जबकि इसका कंपेरिजन निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और इसी प्राइस में आने वाली हैचबैक कारों से भी होगा।
यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस