2021 में 10 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होंगी ये टॉप 10 कारें
प्रकाशित: जनवरी 04, 2021 04:32 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 447 Views
- Write a कमेंट
भारत में 2020 में कई नई एसयूवी, कई नई हैचबैक और कई मौजूदा कारों के नए जनरेशन मॉडल लॉन्च हुए थे। पिछले साल एसयूवी कारों की तरफ ज्यादा रूझान रहा था और 2021 में भी कई नई एसयूवी कारों को लॉन्च किया जाएगा। यहां हमने 2021 में 10 लाख से 20 लाख रुपये के बजट में लॉन्च होने टॉप 10 कारों की लिस्ट जारी की है जो कुछ इस प्रकार हैः-
टाटा ग्रेविटास
- संभावित लॉन्च डेट: जनवरी 2021
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल और डीजल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
- संभावित प्राइस: 15 लाख रुपये से शुरू
टाटा ग्रेविटास को जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। यह हैरियर एसयूवी का थर्ड रो वर्जन है जिसे 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। ग्रेविटास की प्राइस हैरियर से करीब एक लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो जल्द ही हैरियर में भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : टाटा ग्रेविटास 7 सीटर के प्रोडक्शन मॉडल की साफ झलक कैमरे में हुई कैद
जीप कंपास फेसलिफ्ट
- लॉन्च डेट: 7 जनवरी 2021
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल और डीजल
- गियरबॉक्स ऑप्शन: 6-स्पीड एमटी और 9-स्पीड एटी (डीजल)/7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एमटी (पेट्रोल)
- संभावित प्राइस: 17 लाख रुपये से शुरू
जीप कंपास को भारत में लॉन्च हुए करीब चार साल हो गए हैं, 7 जनवरी को इसे फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। नई जीप कंपास को कुछ कॉस्मैटिक अपडेट और नए फीचर के साथ पेश किया जाएगा। इसमें इंजन और गियरबॉक्स पहले वाले ही दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए नई जीप कंपास से जुड़ी पांच खास बातें
एमजी जेडएस पेट्रोल
- संभावित लॉन्च डेट: 2021 की शुरूआत में
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
- संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये से शुरू
एमजी जेडएस कंपनी की भारत में एंट्री लेवल कार होगी जिसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनो काइगर और निसान किक्स से होगा। इसमें 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। चर्चाएं हैं कि जेडएस में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छह एयरबैग समेत कई काम के फीचर मिल सकते हैं।
नई महिंद्रा एक्सयूवी500
- संभावित लॉन्च डेट: 2021 की पहली तिमाही
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल और डीजल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
- संभावित प्राइस: 14 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा जल्द ही नई जनरेशन की एक्सयूवी500 को भारत में लॉन्च करने वाली है। पहले इस कार को 2020 में पेश किया जाना था लेकिन कोराना के चलते कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी। अब यह कार 2021 की पहली तिमाही में आएगी। नई एक्सयूवी500 को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें नए इंजन दिए जाएंगे। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है जिसके अनुसार इसमें दो इंटीग्रेटेड डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो
- संभावित लॉन्च डेट: 2021 के मध्य में
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल और डीजल
- गियरबॉक्स : 6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
- संभावित कीमत: 13 लाख रुपये से शुरू
नई स्कॉर्पियो को नई एक्सयूवी500 के बाद लॉन्च किया जाएगा और यह 2021 के मध्य तक लॉन्च हो सकती है। इसे अपडेट लैडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया जा सकता है और इसमें पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे। इसमें नई थार वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यही इंजन अपकमिंग एक्सयूवी500 और नई स्कॉर्पियो में भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने स्कॉर्पियो 2021 के नए नाम का कराया ट्रेडमार्क
हुंडई क्रेटा 7 सीटर
- संभावित लॉन्च डेट: 2021 के मध्य में
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल और डीजल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी (डीजल)/7-स्पीड डीसीटी (टर्बो पेट्रोल)
- सभावित कीमत: 11 लाख रुपये से शुरू
हुंडई इन दिनों क्रेटा कार के 7 सीटर वर्जन पर काम कर रही है, भारत में इसे अल्काज़र नाम से पेश किया जा सकता है। 7 सीटर क्रेटा डिजाइन के मामले में अपने रेगुलर मॉडल जैसी होगी। इसमें पीछे की तरफ नए टेललैंप, हाई रूफलाइन और फ्लेट बूटलिड दी जाएगी। इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा मराजो, मारुति सुजुकी एक्सएल6, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा ग्रेविटास से रहेगा। यह रेगुलर हुंडई क्रेटा से एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।
स्कोडा विज़न इन एसयूवी
- संभावित लॉन्च डेट: 2021 की पहली तिमाही
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीएसजी
- संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू
स्कोडा ने ऑटो एक्सपो 2020 में विजन इन एसयूवी का कॉन्सेप्ट दिखाया था। भारत में इस अपकमिंग कार को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इसे 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा विजन इन के प्रोडक्शन मॉडल में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसे काफी हद तक भारत में तैयार किया जाएगा, ऐसे में इसे अग्रेसिव कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में विजन इन एसयूवी का कंपेरिजन किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से होगा।
फॉक्सवैगन टाइगन
- संभावित लॉन्च डेट: 2021 के मध्य में
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल
- गियरबॉक्स: 6-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीएसजी
- संभावित कीमत: 10 लाख रुपये से शुरू
फॉक्सवैगन ने हाल ही में टाइगन एसयूवी का टीजर जारी किया है। इस अपकमिंग कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस होगा। इसे फोक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी-ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा विजन इन भी बनेगी। इस प्लेटफार्म पर बनी कारों को भारत में ही तैयार किया जाएगा। फॉक्सवैगन टाइगन में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेंगे।
नई स्कोडा ऑक्टाविया
- संभावित लॉन्च डेट: 2021 की दूसरी तिमाही
- पावरट्रेन: टर्बो पेट्रोल
- गियरबॉक्स: 7-स्पीड डीएसजी
- संभावित प्राइस: 18 लाख रुपये से शुरू
स्कोडा ने 2020 की शुरूआत में ऑक्टाविया सेडान को बंद कर दिया था और अब कंपनी इसका नया जनरेशन मॉडल लाने वाली है। पहले इसे दिवाली 2020 तक पेश किया जाना था लेकिन अब यह 2021 में आएगी। नई स्कोडा ऑक्टाविया को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। इसे नई डिजाइन अपडेट और नए फीचर के साथ पेश किया जाएगा। इसमें पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है। ऑक्टाविया 2021 में 2.0 लीटर टीएसआई इंजन दिया जाएगा।
महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक
- संभावित लॉन्च डेट: 2021 के मध्य में
- पावरट्रेन: इलेक्ट्रिक मोटर
- गियरबॉक्स: सिंगल स्पीड
- संभावित प्राइस: 15 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा ने कंफर्म कर दिया है कि एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को भारत में 2021 में लॉन्च किया जाएगा। इसका कंपेरिजन टाटा नेक्सन ईवी से होगा। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक अभी देश की लंबी रेंज वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। एक्सयूवी300 ईवी की सिंगल चार्ज में रेंज करीब 350 किलोमीटर के आसपास हो सकती है। इसकी प्राइस नेक्सन ईवी (14 लाख रुपये से शुरू) के आसपास हो सकती है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस