जानिए नई जीप कंपास से जुड़ी पांच खास बातें
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
जीप कंपास (jeep compass) को भारत में सबसे पहले 2017 में लॉन्च किया गया था और अब इस एसयूवी कार को फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। फेसलिफ्ट कंपास के प्रोडक्शन मॉडल से 7 जनवरी को पर्दा उठेगा। इस अपकमिंग कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए कंपनी के कुछ डीलरशिप 50,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर चुके हैं। यहां हम बात करेंगे नई कंपास से जुड़ी उन 5 खासियतों के बारे जिन्हें हर कोई जानना चाहेगा:-
अपडेटेड लुक्स
कंपास फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर पर ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुए हैं। इसकी फ्रंट प्रोफाइल एकदम रिफ्रेशिंग लगती है। फ्रंट पर इसमें पतले एलईडी हेडलैंप्स, नए डिज़ाइन का बंपर, बड़ा एयर डैम, नई मैश ग्रिल और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई हैं। इसमें दोनों तरफ सिल्वर स्किड प्लेट भी मिलती हैं। नई कंपास में स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही अलॉय व्हील्स मिलने जारी रहेंगे। वहीं, रियर साइड पर इसमें नए डिज़ाइन के टेललैंप्स दिए गए हैं।
नया केबिन
एक्सटीरियर के मुकाबले कंपास फेसलिफ्ट के केबिन में ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके डैशबोर्ड की डिज़ाइन एकदम नई होगी और पहले से ज्यादा प्रीमियम होगी। अनुमान है कि इसमें नया 10.1-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एफसीए लेटेस्ट यूकनेक्ट 5 सिस्टम के साथ) कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। कॉस्मेटिक अपग्रेड के तौर पर इसमें नए स्विच, नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर ड्यूल-टोन फिनिश दी जाएगी। इसके अलावा इसमें पहले वाले ही फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और छह एयरबैग्स मिलने जारी रहेंगे।
ट्रेलहॉक को भी मिलेगा कॉस्मेटिक अपडेट
फेसलिफ्ट कंपास के ट्रेलहॉक वेरिएंट को भी कॉस्मेटिक अपडेट दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शोकेस हुए ट्रेलहॉक वेरिएंट में नया बंपर, नए अलॉय व्हील्स और दोनों तरफ टो हुक्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : क्या फर्क है नई और पुरानी जीप कंपास में, जानिए यहां
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं
जीप कंपास फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। वर्तमान में इसके रेगुलर मॉडल में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन का पावर आउटपुट 170 पीएस और 350 एनएम है।
ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी इसमें पहले वाले ही दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया जाएगा। फेसलिफ्ट कंपास में पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलेगा, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट दी जाएगी।
अनुमानित कीमत व कंपेरिजन
वर्तमान में जीप कंपास की प्राइस 16.49 लाख रुपए से 27.60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान है कि कंपास 2021 की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी 500 से होगा।
यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस