महिंद्रा ने स्कॉर्पियो 2021 के नए नाम का कराया ट्रेडमार्क
संशोधित: दिसंबर 28, 2020 03:52 pm | सोनू | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा ने स्कॉर्पियन नाम का ट्रेडमार्क कराया है।
- इससे पहले स्कॉर्पियो स्टिंग नाम रजिस्टर कराया था।
- स्कॉर्पियो 2021 के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कॉस्मैटिक और फीचर अपडेट होंगे।
- इसे नए 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (new mahindra scorpio) और नई एक्सयूवी500 को भारत में 2021 में लॉन्च किया जाना है। कंपनी मार्च 2021 तक एक्सयूवी500 को पेश करेगी और इसके बाद नई स्कॉर्पियो कार को यहां लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कुछ दस्तावेज लीक हुए हैं जिनके अनुसार कंपनी ने स्कॉर्पियन नाम का नया ट्रेडमार्क कराया है।
इससे पहले महिंद्रा ने स्कॉर्पियो स्टिंग नाम से ट्रेडमार्क फाइल किया था। यह इसका स्पेशल वेरिएंट हो सकता है। भारत में स्कॉर्पियो कार को 15 साल से ज्यादा समय हो गया है और यह नाम काफी पॉपुलर भी है। ऐसे में यह नया ट्रेडमार्क नाम नई स्कॉर्पियो को दिए जाने की कम ही संभावनाएं हैं।
नई स्कॉर्पियो को मौजूदा लेडर फ्रेम चेसिस के अपडेट वर्जन पर तैयार किया जाएगा और इसके डिजाइन व फीचर में कई अहम बदलाव होंगे।
यह भी पढ़ें : स्कॉर्पियो स्टिंग नाम से आ सकती है नई महिंद्रा स्कॉर्पियो, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई स्कॉर्पियो के साथ पुरानी स्कॉर्पियो की बिक्री भी जारी रख सकती है। इसे नई महिंद्रा थार वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके पेट्रोल मॉडल में 2.0 लीटर टर्बो और डीजल मॉडल में 2.2 लीटर इंजन मिलेगा जो क्रमशः 150 पीएस और 130 पीएस की पावर जनरेट करेंगे। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
इसमें पहले से बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अलॉय व्हील और कुछ अन्य अपडेट दिए जाएंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 12.42 लाख से 16.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई स्कॉर्पियो कार की कीमत पहले से थोड़ी महंगी हो सकती है।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful