Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कायलाक में मिलते हैं स्कोडा कुशाक वाले ये टॉप 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: नवंबर 13, 2024 03:42 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

कायलाक में कुशाक की तरह 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है

हाल ही में स्कोडा कायलाक की भारत के सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में नई एंट्री हुई है। यह भारत में स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी कार है जिसे मिनी स्कोडा कुशाक भी कहा रहा है, क्योंकि इन दोनों के फीचर, सेफ्टी सिस्टम और पावरट्रेन आदि में काफी समानताएं हैं। यहां हमनें स्कोडा कायलाक के उन टॉप 10 फीचर की लिस्ट बनाई है जो इसमें कुशाक वाले दिए गए हैं।

10.1-इंच टचस्क्रीन

स्कोडा कायलाक में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो स्कोडा कुशाक में भी मिलता है। दोनों कार के टचस्क्रीन का मेन्यू लेआउट एक जैसा ही है और ये वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

कायलाक में कुशाक एसयूवी की तरह 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। दोनों एसयूवी कार का डिस्प्ले लेआउट एक जैसा है, और इसमें स्पीड, टेकोमीटर, टेंपरेचर, और माइलेज की जानकारी डिस्प्ले होती है।

सिंगल-पैन सनरूफ

इन दिनों ज्यादातर लोग नई कार में सनरूफ फीचर को अहमियत दे रहे हैं और दोनों स्कोडा एसयूवी में सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है। कुशाक में यह फीचर टॉप मॉडल स्पोर्टलाइन में दिया गया है, जबकि कायलाक में भी यह फीचर टॉप वेरिएंट में दिया गया है।

वायरलेस फोन चार्जर

कुशाक की तरह स्कोडा कायलाक में भी वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है, जिससे आप अपने फोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं और आपको चार्जिंग केबल साथ रखने की जरूरत नहीं रहती है। सनरूफ की तरह वायरलेस फोन चार्जर भी कुशाक में स्पोर्टलाइन वेरिएंट से दिया गया है। कायलाक में भी टॉप मॉडल में यह फीचर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक फोटो गैलरी: जानिए नई एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास

वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट

इसके मुकाबले में मौजूद कुछ कारों में पावर्ड ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है, वहीं कायलाक वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें दी गई है। यह फीचर भी इसमें स्कोडा कुशाक से लिया गया है।

रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

ऑटो एसी एक कंफर्ट फीचर है और सभी सब-4 मीटर एसयूवी कार में दिया गया है और स्कोडा कायलाक इस मामले में अलग नहीं है। इसमें रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं जिससे पीछे वाली सीट पर बैठे पैसेंजर को भी कंफर्ट मिलेगा। इस फीचर के अलावा इसमें टच-कंट्रोल्ड एसी पेनल दिया गया है जो कुशाक से लिया गया है।

6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

स्कोडा कुशाक में बेस वेरिएंट क्लासिक से 6 एयरबैग दिए गए हैं। यही फीचर कायलाक में भी दिया गया है, इसमें भी बेस मॉडल से 6 एयरबैग दिए गए हैं।

क्रूज कंट्रोल

स्कोडा कायलाक में कुशाक की तरह क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। यह फीचर इसमें मिड वेरिएंट सिग्नेचर से दिया गया है। क्रूज कंट्रोल हाईवे या लॉन्ग ड्राइव के दौरान काफी काम का साबित होता है और इस फीचर के चलते आपको हाईवे पर थ्रॉटल पर पैर रखने की जरूरत नहीं रहती है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक प्राइस एनालिसिस: क्या टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और मारुति ब्रेजा से सस्ती होगी नई एसयूवी कार?

पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

स्कोडा कुशाक और कायलाक दोनों में टॉप वेरिएंट में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है, इससे ड्राइवर एक बटन दबाकर कार को स्टार्ट कर सकते हैं।

रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर

स्कोडा कुशाक और कायलाक दोनों में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर दिया गया है। रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिया गया है, हालांकि कुशाक में रियर पार्किंग कैमरा मिड वेरिएंट सिग्नेचर से मिलता है, कायलाक में भी यह फीचर मिड वेरिएंट से मिल सकता है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

Share via

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

G
goutam dutta
Dec 19, 2024, 10:49:01 AM

Didn't mentioned the most important parts - the engine and platform

explore similar कारें

स्कोडा कायलाक

पेट्रोल19.68 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल18.09 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत