Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन दस लाख रुपये से भी कम कीमत वाली टॉप 10 कारों में मिलता है सबसे ज्यादा बूट स्पेस

प्रकाशित: नवंबर 01, 2021 01:29 pm । भानुकिया सेल्टोस 2019-2023

चाहे आप अपना घर शिफ्ट कर रहे हो या फिर या वीकेंड पर कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हो। आप बिना बड़े बूट स्पेस के साथ गाड़ी में ज्यादा सामान नहीं रख सकते हैं। ऐसे में यदि आप बेहतर बूट स्पेस वाली कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए टॉप 10 बिग बूट स्पेस वाली कारों की पूरी लिस्ट:

मारुति सियाज

बूट स्पेस

510 लीटर

प्राइस

8.72 लाख रुपये से लेकर 11.71 लाख रुपये

  • मारुति सियाज में सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है और ये इस लिस्ट में टॉप पर आती है।
  • इस सेडान में 104 पीएस की पावर डिलीवर करने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस रखे गए हैं।

होंडा सिटी जनरेशन 4

बूट स्पेस

510 लीटर

प्राइस

9.29 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये

  • मारुति सियाज और होंडा सिटी के चौथे जनरेशन मॉडल में समान कैपेसिटी 510 लीटर बूट स्पेस दिया गया है।
  • ये भी बता दें कि सिटी के नए जनरेशन 5 मॉडल में 506 लीटर का ही बूट स्पेस दिया गया है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है।
  • इस कार के पुराने मॉडल में 119 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

फोक्सवैगन वेंटो

बूट स्पेस

494 लीटर

प्राइस

9.99 लाख रुपये से लेकर 14.45 लाख रुपये

  • वेंटो में 494 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • ये कार 110 पीएस की पावर वाले 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं।

हुंडई वरना

बूट स्पेस

480 लीटर

प्राइस

9.28 लाख रुपये से लेकर 15.32 लाख रुपये

  • वरना के बूट स्पेस की कैपेसिटी 480 लीटर है जो सेगमेंट में काफी कम है।
  • इस सेडान में तीन इंजन: 115 पीएस की पावर वाले 1.5 लीटर पेट्रोल,115 पीएस वाले 1.5 लीटर डीजल और 120 पीएस वाले 1 लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।
  • हुंडई वरना के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन (एमटी) और सीवीटी का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन (एमटी) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी) का विकल्प मिलता है। जबकि, इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

रेनो डस्टर

बूट स्पेस

475 लीटर

प्राइस

9.86 लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये

  • डस्टर में सेगमेंट में सबसे बेस्ट 475 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • इस एसयूवी में दो तरह के इंजन: 106 पीएस की पावर वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 156 पीएस की पावर वाले 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है।
  • पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

स्कोडा रैपिड

बूट स्पेस

460 लीटर

प्राइस

7.79 लाख रुपये से लेकर 13.49 लाख रुपये

  • कॉम्पेक्ट सेडान सेगमेंट में रैपिड में सबसे कम कैपेसिटी का बूट स्पेस दिया गया है।
  • इस कार में 110 पीएस की पावर वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं।

किआ सेल्टोस

बूट स्पेस

433 लीटर

प्राइस

9.95 लाख रुपये से लेकर 18.10 लाख रुपये

  • क्रेटा और सेल्टोस की बूट कैपेसिटी 433 लीटर है मगर यहां सेल्टोस 10 लाख रुपये तक के बजट में आ सकती है।
  • किया की इस एसयूवी कार में तीन इंजन: 1.5 लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) का ऑप्शन रखा गया है।
  • इंजन अनुसार इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।

होंडा अमेज

बूट स्पेस

420 लीटर

प्राइस

6.41 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये

  • इस सब कॉम्पेक्ट सेडान में सबसे ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है।
  • इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/110 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस/200 एनएम) दिया गया है। इन दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें इंजन के साथ सीवीटी ऑप्शनल भी मिलता है। इसका डीजल सीवीटी वर्जन थोड़ी कम पावर और टॉर्क (80पीएस/160एनएम) जनरेट करता है।

टाटा टिगॉर

बूट स्पेस

419 लीटर

प्राइस

5.64 लाख रुपये से लेकर 7.81 लाख रुपये

  • टिगॉर और अमेज की बूट कैपेसिटी में कोई बड़ा फर्क नहीं है। हालांकि टिगॉर की कीमत काफी कम है।
  • इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

रेनो काइगर

बूट स्पेस

405 लीटर

प्राइस

5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये

  • सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में काइगर सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली कार है।
  • इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इसका टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर ओर 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • टर्बो इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1726 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति सियाज

पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

रेनॉल्ट काइगर

पेट्रोल19.17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वरना

पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत