Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये हैं 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी कारें

संशोधित: दिसंबर 24, 2021 03:32 pm | सोनू

भारतीय ग्राहकों की एसयूवी कारों में दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है और यही वजह है कि 2021 में कई नई और एसयूवी कारें लॉन्च हुई। यहां हमने 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी कारों की लिस्ट जारी की है जो कुछ इस प्रकार हैः

हुंडई क्रेटा

यूनिट बिकी: 1,17,828

हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी 2021 की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही। इसकी प्राइस रेंज 10.16 लाख से 17.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। अपने आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर्स के चलते इसकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। यह पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस है। क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शनः 1.5 लीटर पेट्रोल (एमटी, सीवीटी), 1.5 लीटर डीजल (एमटी, एटी) और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (डीसीटी) मिलते हैं।

मारुति विटारा ब्रेजा

यूनिट बिकी: 1,06,431

मारुति की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 2021 की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार रही। विटारा ब्रेजा की शुरूआती प्राइस इसके कंपेरिजन वाली कुछ कारों से थोड़ी ज्यादा जरूर है लेकिन यह फिर भी वैल्यू फोर मनी प्रोडक्ट है। इसकी प्राइस रेंज 7.61 लाख से 11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है और इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर दिए गए हैं। 2022 में मारुति नई जनरेशन की विटारा ब्रेजा को लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि न्यू जनरेशन मॉडल आने के बाद इसकी डिमांड और बढ़ सकती है।

हुंडई वेन्यू

यूनिट बिकी: 97,647

2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार की लिस्ट में हुंडई वेन्यू तीसरे स्थान पर है। यह अपने कंपेरिजन वाली कारों से थोड़ी महंगी है लेकिन इस प्राइस रेंज में इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी आपको मिलेंगे। इसमें रिमोट फंक्शन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, छह एयरबैग और 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। वेन्यू की प्राइस 6.99 लाख से 11.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह गाड़ी तीन इंजन ऑप्शनः 1.2 लीटर पेट्रोल (एमटी), 1.5 लीटर डीजल (एमटी) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (एमटी, आईएमटी, डीसीटी) में उपलब्ध है।

टाटा नेक्सन

यूनिट बिकी: 95,678

टाटा नेक्सन बिक्री के मोर्चे पर अपनी प्रतिद्वदियों से ज्यादा पीछे नहीं है। भारत में 2021 की सबसे पॉपुलर एसयूवी कारों की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर है। इस लिस्ट में यह इकलौती कार है जिसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। रेगुलर नेक्सन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच टचसक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। नेक्सन की प्राइस 7.29 लाख से 13.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

किया सेल्टोस

यूनिट बिकी: 94,175

किया सेल्टोस इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर रही। इसकी प्राइस रेंज 9.95 लाख से 18.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें पावर एडजस्टेबल सीट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 7.0 इंच एमआईडी, हेडअप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें क्रेटा एसयूवी वाले ही इंजन दिए गए हैं लेकिन ट्रांसमिशन ऑप्शन इससे ज्यादा मिलते हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स अतिरिक्त मिलते हैं।

किया सोनेट

यूनिट बिकी: 75,711

किया सोनेट 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार की लिस्ट में छठवें नंबर पर रही। हुंडई वेन्यू की तरह यह भी फीचर लोडेड और कई पावरफुल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की प्राइस 6.89 लाख से 13.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें वेंटिलेटेड फंट सीट, रिमोट फंक्शन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छह एयरबैग दिए गए हैं।

महिंद्रा बोलेरो

यूनिट बिकी: 60,009

यह महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और 2021 की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में सातवें नंबर पर है। बोलेरो की प्राइस 8.71 लाख से 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। बोलेरो को मिली कुल बिक्री में नई बोलेरो नियो की सेल्स भी शामिल है जो इससे ज्यादा प्रीमियम है।

महिंद्रा एक्सयूवी300

यूनिट बिकी: 43,172

इस लिस्ट में यह महिंद्रा की दूसरी कार है। एक्सयूवी300 की प्राइस 7.95 लाख से 13.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। एक्सयूवी300 में सात एयरबैग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो

यूनिट बिकी: 35,188

महिन्द्रा स्कॉर्पियो गाड़ी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है। स्कॉर्पियो वर्तमान में 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ मिलती है जो दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। इंजन के साथ इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह महिंद्रा की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसकी प्राइस रेंज 12.77 लाख से 17.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

निसान मैग्नाइट

यूनिट बिकी: 31,433

निसान मैग्नाइट इस लिस्ट दसवें नंबर पर है। भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया गया था। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एलईडी लाइटिंग और रियर एसी वेंट जैसे फीचर दिए गए हैं। मैग्नाइट की प्राइस 5.71 लाख से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है। टर्बो इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस आंकड़ों में हमने दिसंबर के सेल्स फिगर शामिल नहीं किए हैं। यह आंकड़े केवल जनवरी से नवंबर के बीच हैं।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत