थ्री-रो महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस जल्द हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: जुलाई 15, 2021 12:58 pm । स्तुति । महिंद्रा बोलेरो नियो
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
-
टीयूवी300 प्लस को टीयूवी300 के 9-सीटर वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के चलते कंपनी ने इसे बंद कर दिया था।
-
यह गाड़ी टीयूवी300 से 400 मिलीमीटर से ज्यादा लंबी थी, ऐसे में इसमें चार एक्स्ट्रा साइड फेसिंग सीटें भी दी गई थीं।
-
महिंद्रा अपनी फेसलिफ्टेड टीयूवी300 प्लस को 'बोलेरो नियो प्लस' नाम से पेश कर सकती है।
-
इसमें बोलेरो नियो वाले ही सभी बदलाव देखने को मिलेंगे। इस कार में ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है।
महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो कार को भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह टीयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन है जिसे बोलेरो नियो नाम से पेश किया गया है। चूंकि कंपनी मार्केट में टीयूवी300 प्लस को भी बेचती थी, ऐसे में अनुमान है कि अब इसे 'बोलेरो नियो प्लस' नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टीयूवी300 प्लस टीयूवी300 कार का एक्सटेंडेड वर्जन था जिसमें नौ लोगों के बैठने के लिहाज से साइड फेसिंग थर्ड रो दी गई थी। लेकिन, इसे कंपनी ने अप्रैल 2020 में बीएस6 लागू होने के चलते बंद कर दिया था।
फेसलिफ्टेड टीयूवी300 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। अनुमान है कि बोलेरो नियो प्लस में भी बोलेरो नियो वाले ही सभी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि बोलेरो नियो में नई ग्रिल, नए डिज़ाइन के बंपर व हेडलैंप्स डीआरएल्स के साथ और एक्सटीरियर पर स्पॉइलर भी दिया गया है। इसके केबिन में क्रूज़ कंट्रोल और थार वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
यदि कंपनी बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च करती है तो इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला ही 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था। वहीं, बोलेरो नियो में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर जनरेट करता है।
अनुमान है कि नियो प्लस की प्राइस भारत में टीयूवी300 प्लस से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। इस गाड़ी की कीमत 9.92 लाख रुपए से 11.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का सीधा मुकाबला किसी से भी नहीं है, लेकिन इसका कम्पेरिज़न रेनॉल्ट डस्टर और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कॉम्पेक्ट और सबकॉम्पेक्ट एसयूवीज से जरूर होगा। यह महिंद्रा स्कॉर्पियो के मुकाबले ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें : किआ कार्निवल हुई सस्ती,टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट के लगभग बराबर पहुंची शुरूआती कीमत