• English
  • Login / Register

महिंद्रा बोलेरो रेलवे ट्रैक पर दौड़ती आई नजर, वीडियो में देखिए कैसे हुआ ये कमाल

संशोधित: मार्च 29, 2023 02:22 pm | स्तुति | महिंद्रा बोलेरो

  • 569 Views
  • Write a कमेंट

इस एसयूवी कार के दोनों सिरों पर ट्रेन व्हीलसेट लगे हैं और इसे रेल व्हीकल के रूप में परिवर्तित किया गया है

Mahindra Bolero On A Railway Track

बोलेरो महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी कार में से एक है। इसे अपनी दमदार बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है और इसे हर तरह के इलाके में आसानी से चलाया जा सकता है। बोलेरो की एक यूनिट को भारतीय रेलवे ने ट्रैक पर चलने के हिसाब से तैयार किया है, जिससे उन्हें नगरानी रखने में सहूलियत रहे।

कैसे और कहां चली ये कार?

महिंद्रा बोलेरो के इस मॉडिफाइड वर्जन में आगे और पीछे की तरफ ट्रेन व्हीलसेट लगे हैं जो इस गाड़ी को ट्रेन की पटरियों पर एकदम स्टेबल रखते हैं। वहीं, इस गाड़ी में लगे खुद के व्हील्स इसे ट्रेन ट्रेक पर ड्राइव करने में मदद करते हैं। इस एसयूवी कार के दोनों तरफ मेटल सपोर्ट बार दिए गए हैं। महिंद्रा की इस मॉडिफाइड बोलेरो का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर निर्माणाधीन रेलवे आर्क ब्रिज पर किया गया है जो 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, और इसे दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज माना जाता है।

पावरट्रेन व फीचर्स 

Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 75 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस एसयूवी कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, पावर स्टीयरिंग, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।  

कीमत व मुकाबला

Mahindra Bolero

भारत में महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपए से 10.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से है। इस एसयूवी कार का सिटी फ्रेंडली वर्जन भी मार्केट में उपलब्ध है, जिसे 'बोलेरो नियो' नाम से बेचा जाता है।  

यह भी देखेंः महिन्द्रा बोलेरो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा बोलेरो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience