• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज रेसर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 05, 2024 03:30 pm । सोनूटाटा अल्ट्रोज रेसर

  • 362 Views
  • Write a कमेंट

टाटा अल्ट्रोज रेसर तीन वेरिएंट्सः आर1, आर2 और आर3 में मिलेगी

Tata Altroz Racer Colour Options And Variants

टाटा अल्ट्रोज रेसर भारत में 7 जून को लॉन्च होगी। अब इस अपकमिंग कार के वेरिएंट और कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है। अल्ट्रोज के इस स्पोर्टी वर्जन को तीन वेरिएंट्सः आर1, आर2 और आर3 में पेश किया जाएगा और इसमें रेगुलर मॉडल के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर मिलेंगे। यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचरः

आर1 वेरिएंट

अल्ट्रोज रेसर बेस मॉडल में ये फीचर मिलेंगेः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • ऑटो प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील

  • लेदरेट सीट

  • स्टीयरिंग व्हील और गियर नोब पर लेदर रेपिंग

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम 4 ट्विटर समेत

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

  • की-लेस एंट्री

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • सभी पावर विंडो

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • क्रूज कंट्रोल

  • 6 एयरबैग

  • एबीएस, ईबीडी

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • रियर वाइपर वाशर

  • रियर डिफॉगर

बेस मॉडल आर1 में अच्छे खासे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसके केबिन में लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, और स्टीयरिंग व्हील व गियर नोब पर लेदर फिनिश दी जाएगी। इसमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए अल्ट्रोज रेसर में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे।

आर2 वेरिएंट

आर2 अल्ट्रोज रेसर का मिड वेरिएंट है जिसमें आर1 वेरिएंट के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर मिलेंगे। यहां देखिए इस वेरिएंट में बेस मॉडल के मुकाबले कौनसे अतिरिक्त फीचर मिलेंगे:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

-.

-.

-.

  • वॉइस इनेबल इलेक्ट्रिक सनरूफ

  • 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • एक्सप्रेस कूल

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

अल्ट्रोज रेसर मिड वेरिएंट में सनरूफ फीचर के अलावा 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और एसी के लिए एक्सप्रेस कूल फंक्शनैलिटी मिलेगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।

आर3 वेरिएंट

Tata Altroz Racer cabin

आर2 वेरिएंट के मुकाबले अल्ट्रोज रेसर टॉप मॉडल में मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचरः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

-.

-.

-.

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट

  • एयर प्यूरीफायर

-.

टॉप मॉडल में आर2 वेरिएंट के मुकाबले फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और एयर प्यूरीफायर जैसे कुछ प्रीमियम फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: टाटा की सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स में 120 प्रतिशत तक की हुई बढ़ोतरी

कलर

Tata Altroz Racer Colours

अल्ट्रोज रेसर तीन कलर ऑप्शनः एटोमिक ऑरेंज (न्यू), अवेन्यू व्हाइट, और प्योर ग्रे में मिलेगी।

पावरट्रेन

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

120 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

टाटा अल्ट्रोज रेसर में नेक्सन वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। लॉन्च के वक्त इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। अल्ट्रोज रेसर का सीधा मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज रेसर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
deekshith anchan
Jun 4, 2024, 1:06:11 AM

Y no dca in racer

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience