• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसॉल्ट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 14, 2024 05:27 pm । सोनूसिट्रोएन बसॉल्ट

  • 701 Views
  • Write a कमेंट

यह एसयूवी-कूपे कार तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है

Citroen Basalt Variant-wise Features

सिट्रोएन बसॉल्ट भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है। यह एसयूवी-कूपे कार तीन वेरिएंट्सः यू, प्लस, और मैक्स में उपलब्ध है। अगर आप इस नई सिट्रोएन कार को लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर दिए गए हैं, जिससे आपको सही मॉडल लेने में मदद मिल सकती है।

बसॉल्ट यू

Citroen Basalt Front Airbag

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी


  • हैलोजन हेडलैम्प

  • फ्रंट फेंडर-माउंटेड टर्न इंडिकेटर

  • बिना कवर 16 इंच स्टील व्हील

  • ब्लैक आउट साइड डोर हैंडल

  • ब्लैक ओआरवीएम

  • फ़ैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • ब्लैक इनसाइड डोर हैंडल

  • क्रोम एसी नॉब

  • फिक्स्ड हेडरेस्ट (आगे और पीछे)

-

  • फ्रंट पावर विंडो

  • फ्रंट 12वॉट सॉकेट

  • मैनुअल एसी

  • 6 एयरबैग

  • एबीएस, ईबीडी

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • रियर पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • हिल-होल्ड असिस्ट

बसॉल्ट यू वेरिएंट का डिजाइन बेसिक है। इसमें कंफर्ट के लिए बहुत ही कम फीचर दिए गए हैं, और इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम व म्यूजिक सिस्टम तक का अभाव है। हालांकि इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट Vs टाटा कर्व: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

बेस मॉडल में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82 पीएस/115 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

बसॉल्ट प्लस

बेस मॉडल के मुकाबले प्लस वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः

Citroen Basalt Front Airbag

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • एलईडी डीआरएल

  • कवर के साथ 16 इंच स्टील व्हील

  • बॉडी कलर आउटसाइड डोर हैंडल

  • ग्लॉस ब्लैक ओआरवीएम

  • ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर

  • व्हील आर्क क्लैडिंग

  • डुअल-टोन डैशबोर्ड

  • ग्लॉस ब्लैक एसी वेंट

  • फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट

  • पार्सल शेल्फ

  • फ्रंट यूएसबी पोर्ट

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 7-इंच टीएफटी क्लस्टर

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग वहील

  • इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • सभी पावर विंडो

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

यह वास्तव में बसॉल्ट का बेस मॉडल है और इसमें बेहतर एक्सटीरियर स्टाइल के लिए अच्छा लाइटिंग सेटअप, बॉडी कलर डोर हैंडल, और ग्लोस ब्लैक ओआरवीएम दिए गए हैं। इसके अलावा इस वेरिएंट के केबिन में कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर भी दिए हैं और इस वेरिएंट से इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

बसॉल्ट प्लस टर्बो

इस वेरिएंट में ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैंः

Citroen Basalt Front Airbag

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • फ्रंट फॉग लैंप

  • फ्रंट और रियर स्किड प्लेट

  • रियर यूएसबी पोर्ट

  • फ्रंट स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट

  • -

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • रियर एसी वेंट

  • रियर डिफॉगर

प्लस टर्बो वेरिएंट में ज्यादा अतिरिक्त फीचर तो नहीं दिए गए हैं, लेकिन इस वेरिएंट से इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 110 पीएस और 205 एनएम है। यह इंजन ना केवल ज्यादा पावरफुल है, बल्कि इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। प्लस टर्बो से इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलना शुरू होता है।

बसॉल्ट मैक्स टर्बो

प्लस टर्बो वेरिएंट के मुकाबले टॉप मॉडल में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

Citroen Basalt Alloy Wheels

एक्सटीरियर

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट

कंफर्ट

सेफ्टी

  • 16 इंच अलॉय व्हील

  • शार्क फिन एंटीना

  • क्रोम इंसर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग

  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • ट्विटर

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • पीछे की तरफ विंग्ड हेडरेस्ट

  • रियर सीट टिल्ट कुशन (केवल एटी)

  • बूट लैंप

  • रियर व्यू कैमरा

बसॉल्ट टॉप मॉडल का एक्सटीरियर लुक अलॉय व्हील के साथ पूरा होता है और इसका केबिन भी ज्यादा प्रीमियम है। इसमें इंफोटेनमेंट और कंफर्ट फीचर प्लस टर्बो वेरिएंट वाले ही हैं, हालांकि इसमें बेहतर सेफ्टी के लिए रियरव्यू कैमरा दिया गया है। मैक्स टर्बो वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

प्राइस और कंपेरिजन

Citroen Basalt

सिट्रोएन बसॉल्ट की कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.57 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। बसॉल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा, इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बसाल्ट के मिड वेरिएंट प्लस पर इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

नोटः सिट्रोएन बसॉल्ट टॉप मॉडल की प्राइस कंपनी के वेबसाइट कॉन्फिगरेटर से ली गई है। सिट्रोएन ने अभी तक इसकी पूरी प्राइस रेंज का खुलासा नहीं किया है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन बसॉल्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
dk das sharma
Aug 31, 2024, 12:49:08 PM

Very few amenities for the price.Curvv atleast offers value for money and comes good on safety etc.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience