• English
    • Login / Register

    सिट्रोएन बसाल्ट Vs टाटा कर्व: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    प्रकाशित: अगस्त 14, 2024 04:15 pm । भानुटाटा कर्व

    • 390 Views
    • Write a कमेंट

    भारत में काम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में दो नई कारें, टाटा कर्व और सिट्रोएन बसाल्ट लॉन्च हुई है। जहां बसाल्ट बिक्री के लिए उपलब्ध है तो वहीं कर्व का लॉन्च होना अभी बाकी है। कीमत को छोड़ दें तो इन दोनों  एसयूवी कूपे से जुड़ी लगभग हर जानकारी सामने आ चुकी है जिनमें फीचर्स और स्पेसिफिकशन शामिल है। हमनें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर इन दोनों कारों को कंपेय​र किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

    डायमेंशंस

    डायमेंशंस

    सिट्रोएन बसाल्ट

    टाटा कर्व

    अंतर

    लंबाई

    4352 मिमी

    4308 मिमी

    +44 मिमी

    चौड़ाई

    1765 मिमी

    1810 मिमी

    (-)45 मिमी

    ऊंचाई

    1593 मिमी

    1630 मिमी

    (-)30 मिमी

    व्हीलबेस

    2651 मिमी

    2560 मिमी

    +91 मिमी

    बूट स्पेस

    470 लीटर

    500 लीटर

    + 30 लीटर

    • सिट्रोएन बसाल्ट के मुकाबले टाटा कर्व ज्यादा चौड़ी और उंची कार है। कर्व के मुकाबले बसाल्ट  44 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है। 
    • लंबाई का एडवांटेज होने के कारण कर्व के मुकाबले बसाल्ट का व्हीलबेस 91 मिलीमीटर ज्यादा है। 
    • बूट स्पेस की बात करें तो बसाल्ट के मुकाबले कर्व में 30 लीटर ज्यादा बूटठ स्पेस मिलता है जिससे आप इसमें कुछ सॉफ्ट बैग्स भी रख सकते हैं। 

    पावरट्रेन

     

    सिट्रोएन बसाल्ट 

    टाटा कर्व

    इंजन

    1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (एन/ए) पेट्रोल

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    82 पी.एस

    110 पी.एस

    125 पी.एस

    120 पी.एस

    118 पी.एस

    टॉर्क

    115 एनएम

    205 एनएम तक

    225 एनएम

    170 एनएम

    260 एनएम

    ट्रांसमिशन

    5-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी^

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    *डीसीटी: डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    ^एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    Tata Curvv Front

    • टाटा कर्व में दो टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं वहीं बसाल्ट में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। 
    • इसमें टाटा का नया जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन दिया गया है जो बसाल्ट के टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। 
    • टाटा कर्व में 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है वहीं बसाल्ट में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटि​क गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। 
    • टाटा कर्व में 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस भी दी गई है जबकि सिट्रोएन बसाल्ट में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

    फीचर हाइलाइट्स

    फीचर

    सिट्रोएन बेसाल्ट

    टाटा कर्व

    एक्सटीरियर

    • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स

    • हैलोजन फॉग लैंप

    • हैलोजन टेल लाइट

    • शार्क-फ़िन एंटीना

    • फ्लैप स्टाइल वाले डोर हैंडल्स

    • 16 इंच के अलॉय व्हील

    • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल पर वेलकम एंड गुडबाय एनिमेशन

    • सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स

    • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

    • शार्क-फ़िन एंटीना

    • फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स

    • 18 इंच के अलॉय व्हील

    इंटीरियर

    • डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड

    • व्हाइट सेमी लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    • डुअल-टोन डैशबोर्ड (वेरिएंट के आधार पर)

    • एंबिएंट लाइटिंग सेटअप

    • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

    • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

    • इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग

    • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

    • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

    कंफर्ट

    • रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी

    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

    • वायरलेस फ़ोन चार्जर

    • 12वोल्ट पावर आउटलेट

    • टाइप-ए यूएसबी फोन चार्जर

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्डेबल ओआरवीएम

    • डे/नाइट आईआरवीएम

    • रियर वेंट के साथ ऑटोमैटिक एसी

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

    • एयर प्योरिफायर

    • क्रूज कंट्रोल

    • वायरलेस फ़ोन चार्जर

    • टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी फोन चार्जर

    • 6-वे पावर्ड ड्राइवर की सीट

    • हाइट एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

    • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • जैस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेलगेट

    • पैडल शिफ्टर्स

    • मल्टी ड्राइव मोड: स्पोर्ट, इको, सिटी

    • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्डेबल ओआरवीएम

    • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • कूल्ड ग्लव बॉक्स

    • 60:40 रियर स्प्लिट सीटें

    इंफोटेनमेंट


    • 10.2 इंच की टचस्क्रीन

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

    • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम


    • 12.3 इंच की टचस्क्रीन

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

    • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

    • कनेक्टेड कार तकनीक

    • कार-टू-होम फंक्शनैलिटी के साथ एलेक्सा वॉयस कमांड

    सेफ्टी


    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • रियर पार्किंग कैमरा

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • रियर डीफॉगर

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • हिल होल्ड असिस्ट

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज


    • 6 एयरबैग

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

    • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा

    • रियर डीफॉगर

    • रेन सेंसिंग वायपर्स

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • ईबीडी के साथ एबीएस

    • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    • सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • लेवल 2 एडीएएस

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

    Tata Curvv Dashboard

    • बसााल्ट के मुकाबले ना कर्व केवल यहां अपनी लंबी फीचर लिस्ट के रहते इसे पछ़ाड़ रही है बल्कि ये अंदर और बाहर से भी काफी प्रीमियम है। इसमें कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग सेटअप,18 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स और फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। 
    • सिट्रोएन की एसयूवी कूपे में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं मगर इसमें 16 इंच के ही अलॉय व्हील्स और फ्लैप स्टाइल डोर हैंडल्स दिए गए हैं।
    • कर्व में ना केवल 12.3 इंच टचस्क्रीन और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है बल्कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,6 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि बसाल्ट में नहीं दिए गए हैं। 

    • दूसरी तरफ सिट्रोएन बसाल्ट में 10.2-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
    • दोनों कारों में दिए गए इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। कर्व में बसाल्ट के मुकाबले 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम का भी एडवांटेज मिलता है। दूसरी तरफ बसाल्ट में रेगुलर 6 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। 
    • सेफ्टी के लिए दोनों कारों में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
    • मगर कर्व में 360 डिग्री कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सबसे महत्वपूर्ण एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स का भी एडवांटेज मिलता है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,लेन कीप असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    कीमत

    टाटा कर्व 

    सिट्रोएन बसाल्ट

    9.15 लाख रुपये से लेकर  17.30 लाख रुपये (संभावित)

    7.99 लाख रुपये से लेकर  13.57 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

    कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

    टाटा कर्व की कीमत से 2 सितंबर 2024 को पर्दा उठाया जाएगा। 

    निष्कर्ष

    इस कंपेरिजन में ये तो साफ नजर आ रहा है कि टाटा कर्व लुक्स और फीचर्स के मोर्चे पर काफी प्रीमियम है और इसमें डीजल समेत ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैुं। हालांकि इन एडवांटेज की एवज में आपको ज्यादा कीमत भी देनी होगी। दूसरी तरफ बसाल्ट का डिजाइन भी काफी आकर्षक है मगर इसमें फीचर्स के साथ समझौता करना होगा। 

    यदि आप एक फीचर रिच एसयूवी कूपे के साथ एक मॉर्डन डिजाइन वाली कार लेना चाह रहे हैं तो टाटा कर्व का इंतजार आपको करना चाहिए। हालांकि यदि आपके पास सीमित बजट है और आपको काम के फीचर्स के साथ एक स्टाइलिश कार चाहिए तो बसाल्ट आपके लिए फिट रहेगी। 

    was this article helpful ?

    टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    S
    srikanth
    Aug 16, 2024, 12:37:57 PM

    East or west tata is the best

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience