हुंडई आई20 एन लाइन से उठा पर्दा, जानिए कब लॉन्च होगी ये कार
प्रकाशित: सितंबर 30, 2020 05:52 pm । सोनू । हुंडई आई20 2020-2023
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
- नई हुंडई आई20 को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
- यूरोप में इसके स्पोर्टी वेरिएंट एन-लाइन से पर्दा उठाया गया है।
- हुंडई आई20 एन लाइन को भारत में लॉन्च करने की संभावनाएं कम ही हैं।
- इंडियन मॉडल में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
- भारत में स्पोर्ट और टर्बो में से किसी को स्पोर्टी वेरिएंट के तौर पर पेश किया जा सकता है।
हुंडई ने फवरी 2020 में नई जनरेशन की आई20 से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने इसके स्पोर्टी वेरिएंट आई20 एन लाइन से पर्दा उठाया है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई कॉस्मैटिक अपडेट और पावरफुल इंजन दिया गया है।
इसकी फ्रंट ग्रिल को रेगुलर आई20 से अलग रखा गया है और इस पर एन-लाइन बैजिंग दी गई है। इसमें नए स्पोर्टी बंपर और ग्रे लाइन कनेक्टिंग फॉग लैंप जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके साइड प्रोफाइल का डिजाइन रेगुलर आई20 कार जैसा ही है, यहां बदलाव इसके 17 इंच अलॉय व्हील और ब्लैक साइड स्कर्ट में हुआ है। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां अपडेट कनेक्टेड टेललैंप और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप के साथ स्पोर्टी बंपर दिया गया है।
इस 5-सीटर कार के केबिन का लेआउट रेगुलर आई20 जैसा ही है, हालांकि स्पोर्टी फील देने के लिए इसके इंटीरियर को ऑल-ब्लैक कलर थीम में पेश किया गया है। इसमें कुछ एन-लाइन एक्सक्लूसिव एलीमेंट जैसे रेड स्टिचिंग के साथ एन ब्रांडेड स्पोर्टी सीटें, स्टीयरिंग व्हील पर एन बैजिंग, मैटल पेडल और रेड स्टिचिंग के साथ एन बैजिंग वाला गियर शिफ्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एसी वेंट और डोर हेंडल पर भी रेड हाइलाइट दिए गए हैं।
इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 84 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें पावरफुल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो दो पावर ट्यूनिंग 100 पीएस और 120 पीएस के साथ आएगा। दोनों में ही 48 वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही टर्बो पेट्रोल इंजन ग्रैंड आई10 निओस (100पीएस) और वेन्यू (120पीएस) में भी दिया गया है। आई20 एन लाइन में आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है।
यूरोप में आई20 एन लाइन को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में रेगुलर थर्ड जनरेशन आई20 को 2020 के आखिर या फिर 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। इंडिया में आई20 एन लाइन को लॉन्च करने की संभावनाएं कम ही हैं। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यहां नई आई20 के स्पोर्टी वेरिएंट को स्पोर्ट या फिर टर्बो नाम से पेश किया जा सकता है जिसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और फोक्सवैगन पोलो से होगा।
यह भी पढ़ें : हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, कीमत 6.11 लाख रुपये