• English
  • Login / Register

नई स्कोडा फाबिया की टीजर इमेज हुई जारी, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

संशोधित: अप्रैल 26, 2021 01:55 pm | सोनू

  • 917 Views
  • Write a कमेंट

  • टीजर इमेज में बड़े अलॉय व्हील और कई कर्व लाइनें दी गई है।
  • इसमें शार्प डिजाइन, स्पोर्टी एलईडी हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं।
  • इसमें ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
  • यह तीन पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर एमपीआई, 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई में मिलेगी।
  • भारत में इस स्कोडा कार को 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

स्कोडा इन दिनों चौथी जनरेशन की फाबिया पर काम कर रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब कंपनी ने इसकी टीजर इमेज जारी की है, जिससे इसके डिजाइन से जुड़ी कई अहम जानकारी हमारे हाथ लगी है।

टीजर इमेज पर गौर करें तो नई फाबिया की फ्रंट प्रोफाइल इसके पुराने मॉडल से काफी ज्यादा शार्प और स्टाइलिश है। इसमें फ्रंट ग्रिल के दोनों आरे एल शेप एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। फॉग लैंप को इसमें फ्रंट बंपर में पोजिशन किया गया है। साइड प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां कई कर्व लाइनें, बड़े व्हील आर्क और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंपनी ने टीजर इमेज में इसके डोर हैंडल की झलक नहीं दिखाई है। पीछे वाले हिस्से में क्रिस्टललाइन एलीमेंट के साथ एलईडी टेललैंप दिए गए हैं।

चौथी जनरेशन की फाबिया फॉक्सवैगन ग्रुप के स्मॉल मॉड्यूलर प्लेटफार्म एमक्यूबी-ए0 पर बेस्ड होगी। नई फाबिया पहले से 111 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 48 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी होगी। इसका बूट स्पेस भी 50 लीटर बढ़ गया है।

नई स्कोडा फाबिया में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी और सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए जाएंगे।

न्यू फाबिया तीन पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर एमपीआई, 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई में मिलेगी। इनके पावर आउटपुट और ट्रांसमिशन ऑप्शन कुछ इस प्रकार होंगेः-

इंजन

पावर

टॉर्क

गियरबॉक्स

1.0-लीटर एमपीआई

65पीएस/ 80पीएस

95एनएम

5-स्पीड एमटी

1.0-लीटर टीएसआई

95पीएस/ 110पीएस

175एनएम/ 200एनएम

5-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीएसजी* (110पीएस)

1.5-लीटर टीएसआई

150पीएस

250एनएम

7-स्पीड डीएसजी*

*ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक

चौथी जनरेशन फाबिया को भारत में लॉन्च करने को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि हमारा मानना है कि कंपनी छठवीं जनरेशन पोलो की टक्कर में इसे 2023 तक यहां पेश कर सकती है। अगर यह कार भारत में आती है तो यहां इसका कंपेरिजन मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई20 और होंडा जैज से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा की नई सेडान कार भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द रैपिड की जगह लेगी ये गाड़ी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience